![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-19_09_2020-accident_20769921_21794960_8.jpg)
RGA न्यूज़
खड़े ट्रेलर में एक कार भिड़ गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
बरौत इलाके में रात में एक ट्रेलर का टायर खराब हो गया था। इसी वजह से वह सड़क पर खड़ा था। सुबह वाराणसी की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार आई और तेज रफ्तार में खड़े ट्रेलर में घुस गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग फंस गए।
प्रयागराज, गुरूवार की सुबह प्रयागराज में जीटी रोड पर बेहद भीषण हादसा हो गया। हंडिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह खड़े ट्रेलर में एक कार भिड़ गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में शहर के खुल्दाबाद इलाके में रहने वाले दो सगे भाई और एक उनकी बेटी है। खबर मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने कार से तीनों लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। तीन लोग घायल भी हैं। पुलिस से खबर पाकर पीड़ित परिवार के लोग दोपहर में अस्पताल पहुंच गए।
टायर खराब होने की वजह से खड़ा था ट्रेलर
पुलिस के मुताबिक, हंडिया के बरौत इलाके में रसाड़ गांव के पास रात में एक ट्रेलर का टायर खराब हो गया था। इसी वजह से वह सड़क पर खड़ा था। इसी बीच सुबह वाराणसी की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार आई और तेज रफ्तार में खड़े ट्रेलर में घुस गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग फंस गए। चीख-पुकार मचने पर राहगीरों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से किसी तरह तीनों जख्मी लोगों को बाहर निकाला। घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर हंडिया बृजेश सिंह का कहना है कि हादसा भोर में हुआ था। पता चला कि तीनों मृतक शहर में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के निवासी थे। उनके बारे में और जानकारी जुटाकर परिवार को खबर दी गई।
वाराणसी से लौट रहे थे तभी मौत का झपट्टा
पुलिस ने बताया कि दुखद खबर पाकर खुल्दाबाद से परिवार के लोग हंडिया में निजी अस्पताल पहुंच गए। पता चला कि यह परिवार खुल्दाबाद के गाड़ीवान टोला का रहने वाला था। मृतकों में 48 वर्षीय संजीव कुमार द्विवेदी, उनके भाई 45 साल के अजय कुमार और उनकी भतीजी 24 साल की वैशाली मिश्रा पत्नी मंजेश मिश्रा है। इसके अलावा संजीव का भतीजा श्रीकुमार, मृतक वैशाली की दो साल की बेटी समेत तीन लोग हैं। ये सभी लोग वाराणसी से कार में लौट रहे थे तभी यह अनहोनी हो गई।