![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_07_2021-20_02_2021-roadways_21387375_1021977_21832709.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली आरएम ने जारी किया फरमान
गर्मी के मौसम में एसी बसों का सफर दुश्वारियों भरा है। दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में रोडवेज बसों की स्थिति बताते हुए खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए आरएम ने खटारा बसों के संचालन पर रोक लगा दी है।
बरेली, गर्मी के मौसम में एसी बसों का सफर दुश्वारियों भरा है। '''दैनिक जागरण''' ने बुधवार के अंक में रोडवेज बसों की स्थिति बताते हुए खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए आरएम ने खटारा बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। उन्होंने रुहेलखंड और बरेली डिपो के एआरएम को पत्र जारी कर इसे तत्काल अमल में लाने के निर्देश दिए।
बुधवार को '''दैनिक जागरण''' ने पेज पांच पर '''रस्सी के सहारे झूल रहा बोनट, टूटे हत्थों पर यात्री''' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली क्षेत्र आर के त्रिपाठी ने इसका संज्ञान लिया। रुहेलखंड डिपो और बरेली डिपो के एआरएम से खटारा बसों की रिपोर्ट मांगी। निर्देश दिए कि गुरुवार तक हर हाल में दोनों डिपो की खटारा बसों की जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही जिन बसों की हालत ठीक नहीं है, उन्हें वर्कशॉप में खड़ा कराने के लिए कहा। पत्र जारी कर निर्देशित किया गया कि खटारा बसें पूरी तरह ठीक न होने तक वर्कशाप से बाहर न निकालें। अगर ऐसा हुआ तो चालक, परिचालक के अलावा फोरमैन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कागजों में 17 हकीकत में 50 से ज्यादा खटारा
बरेली डिपो और रुहेलखंड डिपो से जब खटारा बसों की जानकारी मांगी गई, तो बताया गया कि दोनों जगह कुल 17 बसें ही खटारा हैं। जबकि सवारियां ले जा रही 50 से ज्यादा बसें खटारा स्थिति में हैं। सड़कों पर चलने के दौरान इन बसों से हादसें की आशंका बनी रहती है। आरएम आर के त्रिपाठी ने कुल बसों की जानकारी मांगी है।
खटारा बसों का संचालन न किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खटारा बसों की जानकारी मांगी गई है। अगर कोई खटारा बस का संचालन होता पाया गया तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।