![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
उत्तरप्रदेश के बदायूं में गैंगरेप पीडिता युवती ने बुधवार की रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। यहां के मूसाझाग इलाके के एक गांव में दो दिन पहले स्कूल में कुछ दरिंदो ने उसके साथ गैंगरेप किया था। हालांकि बुधवार को पुलिस ने गैंगरेप नहीं होने का दावा किया था। रात को पीड़िता ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद एसपी सिटी और तमाम अफसर घटना ए मौके वारदात पर पहुंच गए हैं।
ये है पूरा मामला
मंगलवार की शाम को स्कूल में किशोरी के साथ गांव में युवकों ने गैंगरेप किया था और उसके बाद मामले का खुलासा हुआ, तो पुलिस प्रशासन ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया और कारर्वाई कर रही थी। इसी बीच बुधवार को किशोरी का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और उसके बाद रिपोर्ट के लिए जिला मुख्यालय पर पुलिस सुरक्षा में रही। इसके बाद शाम को जब थाना आ गए उसके बाद परिजनों के हवाले पुलिस ने किशोरी को कर दिया। देर रात युवती ने जब फांसी लगा ली तो परिजनों ने सुबह उठकर देखा और चीखा पुकार मच गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी और तमाम अफसर घर पहुंच गए। आईजी भी सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गैंगरेप के लिए बदनाम है मूसाझाग थाना
जिले का मूसाझाग थाना गैंगरेप की घटनाओं को लेकर बदनाम है। वर्ष 2014 में 31 दिंसबर की रात थाने के एक कमरे में दो सिपाहियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को बदनाम कर दिया था। इसके बाद कई और गैंगरेप की घटनाएं हुई हैं। अब मंगलवार को एक और गांव में स्कूल के अंदर युवती से युवकों ने गैंगरेप कर डाला।