![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_07_2021-gamada_21833044.jpg)
RGAन्यूज़
मोहाली स्थित गमाडा कार्यालय की फाइल फोटो।
चंडीगड़ के बाद अब मोहाली में घर और दुकान खरीदने वालों का सपना पूरा होगा। यह सपना गमाडा पूरा करेगा। गमाडा रिहायशी प्लाटों से लेकर शॉप कम फ्लैट्स (एससीएफ) बूथ की नीलामी करवाने जा रहा है। नीलामी की प्रक्रिया आगामी चार अगस्त को शुरू हो
मोहाली। ट्राईसिटी में अपने घर का सपना व बिजनेस सेट करने वालों के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ई-ऑक्शन करने जा रहा है। इस साल कोविड की दूसरी लहर में गमाडा की ओर से की जाने वाली ये पांचवीं ई ऑक्शन है। इसमें करोड़ों रुपये के दांव लगेंगे। जिसमें गमाडा ने रिहायशी प्लाटों से लेकर शॉप कम फ्लैट्स (एससीएफ), बूथ नीलामी के लिए रखे हैं।
नीलामी की प्रक्रिया आगामी चार अगस्त को शुरू होगी, जोकि 16 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ साथ गमाडा की ओर से आइटी इंडस्ट्री के लिए भी प्लाटों की नीलामी करवाई जाएगी। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और इंस्टीट्यूशनल साइट्स खरीदने वालों के लिए भी ये सुनाहरा मौका होगा। गमाडा की ओर से एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की नीलामी करवाई जाएगी। जिस का रिजर्व प्राइस 92.02 करोड़ रूपये रखा गया है।
गमाडा की ओर से 31 कमर्शियल साइट्स की नीलामी की जाएगी। जिसमें 5 शॉप कम ऑफिस (एससीओ) और एससीएफ, 31 बूथ साइट्स हैं। इन का रिजर्व प्राइस 69.89 लाख रुपये से शुरू होगा। चार आइटी इंडस्ट्रियल प्लाट्स की नीलामी करवाई जाएगी। प्लाट का रिजर्व प्राइस 3.38 करोड़ रुपये रखा गया है। चार इंस्टीट्यूशनल साइट्स जिनमें एक नर्सिंग होम, एक स्कूल और दो एजुकेशन साइट्स की नीलामी गमाडा करवाएगा। जिनका रिजर्व प्राइस 17.36 करोड़ रखा गया है।
इसके साथ साथ गमाडा चार चंक साइट्स भी नीलाम करेगा, जिनमें एक मिक्स यूज कमर्शियल और तीन कमर्शियल चंक हैं, जिनका रिजर्व प्राइस 40.37 करोड़ रखा गया है। जो भी सफल बोलीदाता होगा इस रिजर्व प्राइज की पच्चीस फीसद की राशि जमा करवानी होगी। पोजेशन के बाद बीस फीसद और उसके बाकी की राशि बोलीदाता आसान किस्तों में चुका सकता है। गमाडा को उम्मीद है कि इन साइट्स की बोली को अच्छा रिस्पांस मिलेगा। साइट्स को लेकर अधिक जानकारी www.puda.eauctions.in डब्ल्यू डब्लयू डब्ल्यू डॉट पीयूडीए डॉट ईएयूसीटीआइओएनएस डॉट इन पर ली जा सकती है।