

RGAन्यूज़
जालंधर के रायपुर रसूलपुर गांव के पास वीरवार सुबह मिले युवती के शव के मामले में उसकी पहचान अभी भी पुलिस के लिए रहस्य बनी हुई है। वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है
रायपुर रसूलपुर गांव के पास मिले युवती के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो स
जालंधर,। मकसूदां थाना क्षेत्र के रायपुर रसूलपुर गांव के पास वीरवार सुबह मिले युवती के शव के मामले में उसकी पहचान अभी भी पुलिस के लिए रहस्य बनी हुई है। वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका की शिनाख्त के लिए पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम ने रायपुर रसूलपुर गांव के आसपास के कई गांवों में लोगों से पूछताछ की लेकिन आसपास के गांव का कोई भी व्यक्ति मृतका की पहचान नहीं कर सका है। जिसके बाद पुलिस ने मृतका की फोटो शहर और देहात के सभी थानों में भेज कर उसकी पहचान की कोशिश करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही हाल के दिनों में लापता हुई लड़कियों की भी डिटेल खंगालने शुरू कर दी गई है जिससे मृतका की पहचान हो सके।
वहीं घटनास्थल की जांच करने पहुंची फिंगरप्रिंट और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। घटनास्थल की जांच के लिए मौके पर पहुंची डाग स्काट की टीम को भी कुछ खास हासिल नहीं हो सका है। इसके बाद अब पुलिस गांव के आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। आसपास के इलाकों में लगे लगभग 6 दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके बाद माना जा रहा है कि हत्यारे किसी वाहन में सवार होकर युवती के साथ घटनास्थल पर आए थे और फिर सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो ग
दरअसल वीरवार सुबह 06:00 बजे रायपुर रसूलपुर के निवासियों ने सैर करते समय नहर में पड़े युवती के शव को देखा था और घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्हें नहर से सटे सड़क के किनारे खून के धब्बे भी मिले थे। जिसके बाद आशंका यह जताई जा रही थी कि युवती की हत्या सड़क किनारे करके उसके शव को नहर में फेंक दिया गया था। मृतका के शव की जांच करने पर यह सामने आया था कि उसके सिर के पिछले हिस्से में किसी बड़े धारदार हथियार से हमला किया गया था और फिर उसकी आंखों के ऊपर माथे पर गोली मार दी गई थी।
पुलिस ने मौके से 7.65 एमएम का खोल भी बरामद किया था और युवती के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। युवती देखने से नेपाली मूल की लग रही थी। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी शिनाख्त के लिए कोशिशें कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद युवती की मौत के असल वजह का खुलासा हो सकेगा। घटनास्थल को देख कर लिया भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि युवती की हत्या देर रात करीब 3:00 बजे के आसपास की गई है और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित शव को नहर में फेंक कर मौके से फरार हो गए।