

RGAन्यूज़
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सेनि. कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देने की मांग व भाजपा नेता की ओर से उत्तराखंड की जनता के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री आवास कूच किया
आप कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में किया सीएम आवास कूच।
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सेनि. कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देने की मांग व भाजपा नेता की ओर से उत्तराखंड की जनता के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने आप कार्यकर्त्ताओं को राजभवन के पास बैरिकेडिंग लगा कर रोक लिया। जिस पर आप कार्यकर्त्ता सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। जहां से पुलिस कर्नल कोठियाल, आप उपाध्यक्ष दीपक बाली, रविंद्र जुगरान समेत कई कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई।
शुक्रवार दोपहर को आप कार्यकर्त्ताओं ने गुपचुप तरीके से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। आप ने कूच की जानकारी ना मीडिया और ना ही सरकारी तंत्र को दी। हालांकि, पुलिस को कूच की भनक लग गई और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पहले ही रोक लिया। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर पूछना चाहते हैं कि आपको मुफ्त बिजली मिलती है या नहीं, आपके मंत्री, विधायकों को मुफ्त बिजली मिलती है या नहीं।
अगर आप जैसे सक्षम व्यक्तियों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो उत्तराखंड की आम जनता को क्यों नहीं। इस बीच आप कार्यकर्त्ताओं व पुलिस के बीच नौकझौंक भी हुई। काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद आप कार्यकर्त्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। यहां से गिरफ्तार कार्यकर्त्ताओं का मेडिकल कराकर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के समक्ष पेश किया। जहां से 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सभी को जमानत दी गई। अगली सुनवाई 16 अगस्त को है। प्रदर्शन करने वालों में आप उपाध्यक्ष रजिया बेग, आप प्रवक्ता नवीन पिरसाली, राजू मौर्य, योगेंद्र चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।