नवजोत सिद्धू को अध्‍यक्ष बनाने के मामले में आ सकता है नया ट्विस्‍ट, बाजवा के घर सांसदों की बैठक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Punjab Congress Crisis नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाने की पूरी तैयारी हो गई है और कांग्रेस हाईककमान की ओर से आज इसकी घोषणा होने की पूरी संभावना है। दूसरी ओर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का खेमा अभी खामोश है।

चंडीगढ़ : नवजाेत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  को पंजाब कांग्रेस की बागडोर सौंपने की पूरी तैयारी के बीच पूरे मामले में नया ट्विस्‍ट आ सकता है। पंजाब से कांग्रेस के सांसद दिल्‍ली में राज्‍यसभा सदस्‍य प्रताप सिंह बाजवा के घर बैठक हो रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी द्वारा चुनिंदा लोकसभा और राज्‍यसभा सदस्‍यों की बैठक में सिद्धू का मुद्दा उठाया जा सकता है। इस बैठक में पंजाब के मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू और अंबिका सोनी को बुलाया गया है। संकेत हैं कि वे सिद्धू का मुद्दा उठा सकते हैं।

साेनिया की बैठक में मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू और अंबिका सोनी उठा सकती हैं सिद्धू का मुद्दा

दूसरी ओर, अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि आज किसी भी समय कांग्रेस आलाकमान की ओर से नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाने की घोषणा की जा सकती है। लेकिन, अब आज यह मामला टल भी सकता है। दरअसल, सोनिया गांधी चाहती हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष घोषित करने के पहले सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को इसके लिए राजी कर लिया जाए और उनकी नाराजगी दूर कर ली जा

इससे पहले सिद्धू भी कल से ही खासे सक्रिय हो गए हैं और पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और विधायकों से मिल रहे हैं। उनका यह क्रम आज भी जारी रहेगा। इसके साथ ही संकेत हैं कि पंजाब कांग्रेस में अब दो नहीं चार कार्यकारी अध्‍यक्ष भी बनाए जाएंगे। इनके लिए कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं। दूसरी ओर, मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का खेमा अपेक्षाकृत खामोश हैं।

पंजाब कांग्रेस में अब दो नहीं चार कार्यकारी प्रधान होंगे, कई नेताओं के नाम की चर्

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अंतर्कलह को सुलझाने की कोशिशों को लेकर शनिवार को भी कांग्रेस की राजनीति गरमाई रही। रविवार का सरगर्मी और बढ़ने की संभावना है। नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है, ऐसे में उनके समर्थकों ने जश्‍न मनाने की भी पूरी तैयारी कर रखी है।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नवजोत सिद्धू के साथ नाराजगी दूर नहीं हुई है। अपने बेलगाम बयानों के लिए चर्चित रहे सिद्धू की अपने खिलाफ टिप्‍पणियों से कैप्‍टन अमरिंदर सिंह बेहद आहतऔर नाराज हैं। इस कारण वह नवजाेत सिद्धू से मिलने तक को तैयार नहीं हैं। कैप्टन से मिलने आए कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत को भी उन्होंने स्पष्ट कर दिया  कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ पुराने ट्वीट और साक्षात्कारों में बोले गए अपमानजनक शब्दों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते तब तक वह उनसे (सिद्धू) मुलाकात नहीं करेंगे। बता दें कि सिद्धू अक्‍सर जोश में ऐसे बयान दे देते हैं जिससे वह घेरे में आ जाते हैं। उन्‍होंने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को लेकर पिछले दिनों कई बयान दिए और ट्वीट किए थ

सिद्धू ने देर रात शमशेर सिंह दूलो और प्रताप सिंह बाजवा से भी की मुलाकात

बता दें कि सिद्धू ने शनिवार को पंजाब कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह व कैप्टन से नाराज कांग्रेस के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की। वह रविवार विधायकों और अन्‍य मंत्रियों से भी मिले। इस दौरान उनका अंदाज स्‍पष्‍ट कर रहा था कि वह पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाए जाने को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त हैं। सिद्धू ने शुक्रवार रात को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों शमशेर सिंह दूलो व प्रताप सिंह बाजवा से भी मुलाकात की थी। दोनों इस समय राज्यसभा सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी के निर्देश के बाद सिद्धू ने उनसे मिले हैं। 

अध्यक्ष के साथ लगाए जाएंगे चार कार्यकारी अध्यक्ष

पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से पंजाब में अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे। इनके लिए कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं। कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला व गुरप्रीत कांगड़, सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक राकेश पांडे, कुलजीत नागरा, डा. राज कुमार वेरका और सुखविंदर सिंह डैनी के नाम आगे बताए जा रहे हैं। -

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.