लुधियाना में Love Marriage के एक माह बाद युवती ने फंदा लगाकर दी जान, जानें कारण

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Suicide In Ludhiana प्रेम संबंधाें का अंत हमेशा दर्दनाक ही हाेता है। शहर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। अपने स्वजनाें की मर्जी के बगैर शादी करने का फैसला एक युवती काे जान देकर चुकाना पड़ा।

 

लुधियाना में युवती ने की आत्महत्या। (सांकेतिक तस्वीर)

प् संबंधाें का अंत हमेशा दर्दनाक ही हाेता है। शहर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। स्वजनाें की मर्जी के बगैर शादी करने का फैसला युवती काे जान देकर चुकाना पड़ा। स्वजनाें का कहना है  कि बेटी काे शादी के लिए काफी मना करते रहे लेकिन वह नहीं मानी। इसके आगे उनकी भी एक नहीं चली। शेरपुर कलां की मुस्लिम काॅलोनी में शनिवार को दोपहर के समय 18 वर्षीय युवती पूजा कुमारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले का खुलासा जब हुआ ताे यह सामने आया कि एक माह पहले ही उसने स्वजनों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी।

 परिवार शादी के लिए नहीं था राजी

शाम करीब चार बजे जब उसका पति काम से घर वापस आया तो शव पंखे से लटक रहा था। इस तरह युवती काे युवक से प्रेम संबंध रखने पर अपनी जान से हाथ धाेना पड़ा। मोती नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया कि युवती ने शेरपुर कलां के रहने वाले सुशील कुमार से शादी की थी। उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं 

पति के काम पर जाने के बाद लगाया फं

शनिवार को पति के काम पर जाने के बाद उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके परिवार के सदस्यों ने आने से मना कर दिया है। पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.