खुद को आग लगाने वाले दुकानदार की दिल्ली के अस्पताल में मौत, विवाद के बाद उठाया था ये खौफनाक कदम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

ऋषिकेश के रेलवे रोड अंबेडकर चौक के समीप कास्मेटिक की दुकान चलाने वाले किराएदार और दुकान मालिक के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ था। इस पर किराएदार ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली 

खुद को आग लगाने वाले दुकानदार की दिल्ली के अस्पताल में मौत। फाइल फोट

 ऋषिकेश। रेलवे रोड अंबेडकर चौक के समीप कास्मेटिक की दुकान चलाने वाले किराएदार और दुकान मालिक के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ था। इस पर किराएदार ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। व्यापारी बृजलाल की शनिवार की देर रात दिल्ली में मौत हो गई। उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बनखंडी ऋषिकेश निवासी बृजपाल ने बीती छह जुलाई को दुकान के बाहर स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी जिसे एम्स से देहरादून रेफर किया गया था। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां दुकानदार बृजलाल की मौत हो गई। घटना के बाद दुकानदार के स्वजन पुलिस को शिकायत पत्र दिया था, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। दो दिन पहले बृजलाल की 12 वर्षीय बेटी रिया पाल कोतवाली पहुंची थी, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने दुकान मालिक असीम फारुकी निवासी गंगा विहार ऋषिकेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

रिया पाल ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि रेलवे रोड पर उसके पिता ने फारुकी से किराए पर दुकान किराए पर ले रखी थी। कोरोना काल के चलते दुकान स्वामी उनके पिता पर दुकान का किराया देने के लिए दबाव बना रहा था। जबकि दुकान स्वामी को जून माह तक का किराया दे रखा था। दुकान मालिक 15000 रुपये और तीन माह का एडवांस किराया मांग रहा था। दुकान खाली किये जाने को लेकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा थ

उसने ये भी बताया कि इससे उसके पिता मानसिक रुप से दबाव में आ गए थे। पांच जुलाई को वह अपनी दुकान का सामान निकाल ही रहे थे कि दुकानदार के पुत्र और उनके साथियो ने उसके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की थी और दुकान मे ताला जड़ दिया, जिसके चलते उसके पिता बृजपाल ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली थी। दिल्ली अस्पताल में भर्ती बृजपाल ने शनिवार की देर रात को दम तोड़ दिया है।जिसके बाद मामला गंभीर हो गया है

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.