
RGANEWS
बरेली - खानपुर गांव में शराब पीने का विरोध करने पर एक युवक ने पहले तो पत्नी को खूब पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फंदे पर लटका दिया। हत्या के बाद आरोपी भाग निकला। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये है मामला
फतेहगंज पूर्वी के गांव खानपुर में रहने वाला कुंवरपाल शराब का आदी है। कुछ वर्ष पहले उसकी शादी भुता थाना क्षेत्र में अर्जुनपुर गांव की विमला से हुई थी। दंपती के चार बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम कुंवरपाल शराब पीकर घर पहुंचा। पत्नी विमला ने शराब पीने का विरोध किया तो वह उसे पीटने लगा। इसी बीच बेटे ने मां को बचाने के लिए कुंवरपाल को घर से बाहर निकाल दिया और घर का दरवाजा बंद कर लिया। देर रात कुंवरपाल घर पहुंचा और दरवाजा खोलने को कहा। किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो कुंवरपाल ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद वह विमला को घसीटकर दूसरे मकान में ले गया और हत्या करके शव फंदे पर लटका दिया।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल मुकेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। बच्चों ने पुलिस को बताया कि कुंवरपाल ने मां की हत्या कर दी और फांसी पर लटका दिया। विमला के पिता अर्जुन पाल ने कुंवरपाल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।