आज कानपुर आ रहे मुख्यमंत्री और राज्यपाल, जानिए- उनका मिनट-टू-मिनट क्या है कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता को बच्चों की पढाई के लिए किट का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही सात कालेजों के प्रबंधन को भी सम्मानित किया जाएगा

सीएसजेएमयू पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी ।

कानपुर,। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 75 आंगनबाड़ी केंद्रों के ब'चों की पढ़ाई के लिए कार्यकर्ताओं को किट का वितरण करेंगे। इस किट में खिलौने भी होंगे, जिससे ब'चे खेल-खेल में पढ़ सकें। इसके अलावा उन सात संस्थानों के प्रबंधन को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सहयोग दिया है। मुख्यमंत्री दोपहर 12:25 बजे विवि परिसर पहुंचेंगे और यहां से 1:40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे, जबकि राज्यपाल सुबह 8:30 बजे लखनऊ से कार से चलेंगी और 10 बजे हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी आएंगी। वहां समीक्षा के बाद 12 बजे सीएसजेएमयू पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और सीएसजेएमयू के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ब'चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन कोरोना को देखते हुए अब ब'चों और उनकी माताओं को यहां नहीं बुलाया जाएगा। सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही एजुकेशनल खिलौने, एबीसीडी, नंबर, पजेल, ब्लाक्स, टाय फल, खाने के बर्तन आदि दिए जाएंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर विशिष्ट अतिथि सामग्री का वितरण करेंगे। कार्यक्रम समापन के बाद राज्यपाल बतौर कुलाधिपति सीएसजेएमयू में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि निवासी करेंगी। 29 जुलाई की सुबह 10:30 बजे औरैया के लिए रवाना हो जाएंगी। उधर, डीएम आलोक तिवारी ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला प्रधानों को बुलाने के निर्दे

राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 8.30 बजे: राजभवन से कार से रवाना होंगी और 10 बजे एचबीटीयू पहुंचेंगी।

सुबह 10 बजे: एचबीटीयू में समीक्षा बैठक करेंगी और 12.15 बजे सीएसजेएमयू जाएंगी।

12.30 बजे: सीएसजेएमयू पहुंचेंगी और वहां 1.30 बजे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी

1.30 बजे: 03 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

03 बजे: सीएसजमयू में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगी।

06 बजे से: शाम 07 बजे तक उद्यमियों के साथ बैठक करेंगी।

07.05 बजे: सर्किट हाउस से रवाना होंगी और 7.30 बजे पहुंचेंगी।

29 जुलाई का राज्यपाल का कार्यक्रम

सुबह: 9 बजे : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगी और वहां 10.30 बजे तक रहेंगी।

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दोपहर 12.05 बजे : लखनऊ से रवाना होंगे और 12.25 बजे सीएसजेएमयू पहुंचेंग

12.30 बजे : सीएसजेएमयू स्थित आडिटोरियम में आयोजित किट वितरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।

1.35 बजे : आडिटोरियम से हेलीपैड पहुंचेंगे और 1.40 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.