![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
ताजुशशरीया मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां के उर्स-ए-चेहल्लुम को लेकर बरेली पीर के रंग में रंग गई है। बुधवार को इस्लामियां ग्राउंड पर उर्स का आगाज हुआ। पूर दिन अकीदतमंद इश्क मुहब्बत ताजुशशरीया नारे लगाते रहे।
उर्स चेहल्लुम के पहले दिन देश विदेश से आये मुरीदों ने दरगाह आला हजरत और ताजुशशरीया के मजार पर हाजिरी दी।
इसके बाद दोपहर को इस्लामियां ग्राउंड में मुरीदों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान मसलके आला हजरत जिंदाबाद और इश्क मुहब्बत, ताजुशशरीया के नारों से मैदान गूंज उठा।
दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि ताजुशशरीया के उर्स चेहल्लुम के पहले दिन देश विदेश से आये मुरीदों ने दरगाह आला हजरत और ताजुशशरीया के मजार पर हाजरी दी। चेहल्लुम पर उलेमा का तकरीर प्रोग्राम शाम को इस्लामियां ग्राउंड में होगा।