जीआरएम स्कूल की बहार शर्मा ने दसवीं क्लास में 97.5 % लॉकर किया नाम रोशन

Praveen Upadhayay's picture

 

जीआरएम स्कूल की बहार शर्मा ने दसवीं क्लास में 97.5 % लॉकर किया नाम रोशन

बरेली - जीआरएम स्कूल की सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास की छात्रा बहार शर्मा ने 97.5% मार्क्स लाकर अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है ! बहार शर्मा मशहूर साहित्यकार व लेखक डॉ राजेश शर्मा व श्रीमती सविता शर्मा की बेटी है ! बहार शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं शिक्षकों को देती हैं ! बहार शर्मा के अनुसार नियमित रूप से 7 से 8 घंटे अपनी पढ़ाई को देकर उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है एवं उनकी सफलता में उनकी माता श्रीमती सविता शर्मा का विशेष योगदान रहा है ! बहार शर्मा को विशेष रूप से आर्ट म्यूजिक के साथ-साथ लेखन का भी शौक है एवं कई कविताएं एवं नोबेल उनके द्वारा लिखे जा चुके हैं ! अभी उनके द्वारा आईएफएस की तैयारी के साथ साथ आगे सिविल सर्विसेज की भी तैयारी पर उनका फोकस है ! बहार शर्मा के अनुसार यदि हम अपनी मंजिल पर फोकस कर कर पढ़ाई करें तो मंजिल मिलना निश्चित है !

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.