
RGANEWS
दस दिन से इलाके में कहर बरपा रही रामगंगा गुरुवार को कटान करती हुई गांव हेमराजपुर की आबादी के पास पहुंच गई। गुरुवार शाम तक आबादी से नदी महज पांच मीटर की दूरी पर बह रही थी। इससे ग्रामीणों में खौफ है। उन्होंने मकान खाली करना शुरू कर दिया है। गांव गोरा के पास खेत में बना पक्का मकान रामगंगा में समा गया। एसडीएम ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
नदी नजदीक आने पर गांंव के चौधरी देशपाल सिंह, राजू सिंह, शिशुपाल सिंह, विक्रम सिंह आदि लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है। गुरुवार की शाम को देशपाल के परिजन घर से सामान निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे। देशपाल ने बताया कि नदी हमारे घर से पांच मीटर की दूरी पर बह रही है। नदी जिस वेग से कटान कर रही है उससे रात में मकान नदी में समा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि नदी कई दिनों से आबादी की ओर कटान कर रही थी। सूचना प्रशासन को दी लेकिन किसी अधिकारियों ने मौके पर आकर देखने की जहमत नहीं की। नदी में समाया पक्का मकाननदी गांव गोरा लोकनाथपुर में भी जमीन काटकर किसानों को खून के आंसू बहाने को मजबूर कर रही है। गांव के पास हरियाणा के कुदेशिया का कृषि फार्म है।
इनमें उनका पक्का मकान बना है। रामगंगा ने गुरुवार को जमीन काट दी। पक्का मकान रामगंगा में समां गया। फार्म मालिक घर पर नहीं थे। ग्राम प्रधान अमर सिंह ने बताया रामगंगा पांच दिन में गांव में 700 बीघा जमीन काट चुकी है। इनमें खड़ी फसलें नदी में बह गईं। तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया नदी ने पहले कटान किया था। इस समय कहीं पर कटान की सूचना नहीं है।सिसौना में कटी 250 बीघा जमीनें रामगंगा खादर के हर गांव में कटान कर रही है। कटान से सबसे ज्यादा बर्वादी विलायतगंज व कपूरपुर में हुई है।
नदी तीन दिन से गांव सिसौना में कटान कर रही है। सिसौना के गंगामंदिर के महंत लटूरी महाराज की 12.5 बीघा जमीन नदी में कट गई। गांव के पोथी राम, होरी लाल, जागन सिंह, ओमकार, हरनाम, सोमपाल, महावीर, चुन्ने आदि की 250 बीघा जमीन रामगंगा में कट गईं। इन खेतों में लिप्टस के पेड़ थे। लटूरी महाराज ने बताया एक साल में पेड़ कट जाते। गांव में इतना कटान पहले कभी नहीं हुआ।कटान देखने पहुंचे नेता किसानों की बर्वादी देखने जनप्रतिनिधि और अधिकारी गांव नहीं पहुंचे। सपा के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश गंगवार, पूर्व प्रधान मोहन स्वरूप, हेमप्रकाश शर्मा, मुनीश यादव, शिवम सक्सेना आदि लभेड़ापुरोहित पहुंचे।
कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डा. मनोज शर्मा ने गांव हेमराजपुर में कटान को देखकर अधिकारियों को सूचना दी।हेमराजपुर में रामगंगा आवादी के पास पहुंच गई है। एक ग्रामीण घर खाली कर रहा है। सूचना मिलने पर बाढ़ खंड के अधिकारियों को आवादी को कटान से बचाने की कार्रवाई करने को कहा है।