![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_08_2021-stf_arrested_charas_smugglers_in_bareilly_21920132.jpg)
RGA न्यूज़
नेपाल से शामली ले जाई जा रही एक क्विंटल चरस बुधवार को एसटीएफ ने पकड़ ली। ट्रक के जरिए तस्कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा में खपाने के लिए चरस लेकर निकले थे। एसटीएफ को इसी बीच भनक लग गई
शामली के रहने वाले वाले हैं दोनों आरोपित, खरीदी गई चरस के लिए एडवांस में दिये थे दस लाख रुपये।
बरेली, नेपाल से शामली ले जाई जा रही एक क्विंटल चरस बुधवार को एसटीएफ ने पकड़ ली। ट्रक के जरिए तस्कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा में खपाने के लिए चरस लेकर निकले थे। एसटीएफ को इसी बीच भनक लग गई। रिठौरा के पास ट्रक के ऊपर टूल बाक्स में कट्टों में रखी एक क्विंटल चरस के साथ दो आरोपितों इशफाक व मुजाहिर चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित शामली के लोहरीपुर के रहने वाले हैं। दोनों के पास से चरस, ट्रक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल फोन, चार एटीएम, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है
चरस की सूचना पर हाफिजगंज के रिठौरा के पास चेकिंग शुरू हुई। चेकिंग को देखकर चरस लेकर आ रहा ट्रक पुलिस पिकेट से पहले ही सड़क किनारे रूक गया। इस पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को शक हुआ। पुलिसकर्मियों को ट्रक के पास आता देखकर चालक समेत दो लोग ट्रक से कूदकर भागने लगे। एसटीएफ की टीम ने दौड़ा कर दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के ऊपर टूल बाक्स में कट्टो में भरी एक क्विंटल चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम मुशाहिद व अशफाक निवासी शामली बताया।
पूछताछ में मुशाहिद ने बताया उसका एक और पार्टनर कुर्बान निवासी भूड़ा थाना व जिला कैराना भी है। मुशाहिद स्वयं ही ट्रक चला रहा था और वही ट्रक का मालिक भी है। बताया की हम तीनों लोग नेपाल से लेकर उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर चरस सप्लाई करते हैं। खरीदी गई चरस के लिए दस लाख रुपये एडवांस दिये गए थे। शेष रकम माल बिकने के बाद देने की तय हुई थी। नेपाल के मुल्ला मियां से चरस खरीदी गई थी।