![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-12agcd43_21924349_61043.jpg)
RGA न्यूज़
लेह में थे तैनात मंगलवार रात हृदयाघात से हो गया था निधन गुरुवार रात पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे सेना के जवान
नम आंखों से दी गई सेना के सूबेदार को अंतिम विदाई
आगरा:- हृदयाघात से निधन के बाद गुरुवार रात सेना के सूबेदार का पार्थिव शरीर खंदौली के मलूपुर गांव में पहुंचा। नम आंखों से स्वजन व ग्रामीणों ने अपने लाल को अंतिम विदाई दी। इस दौरान युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के खूब जयकारे लगाए।
खंदौली के मलूपुर निवासी सूबेदार श्यामवीर सिंह (45) का बीते मंगलवार को तैनाती स्थल लेह में हृदयाघात से निधन हो गया था। जानकारी पर उनकी पत्नी मिथलेश अचेत हो गई थीं। वहीं सपूत के निधन पर पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया था। गुरुवार रात पार्थिव शरीर लेकर सेना के जवान यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते गांव में पहुंचे तो परिवार में मातम छा गया। बड़ी संख्या में जुटे लोग भारत माता की जय, श्यामवीर सिंह अमर रहे के नारे लगाते रहे। गमगीन माहौल में सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। बेटे हर्ष ने मुखाग्नि दी तो मौजूद लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। उन्होंने कहा कि श्यामवीर सिंह ने नौकरी के दौरान शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया। बचपन से ही उनका सेना में शामिल होने का सपना था। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के जरिये अपना सपना साकार किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक डा. धर्मपाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख जगवीर सिह तोमर, सपा नेता विपिन शर्मा, हरीओम जूरैल, कप्तान सिंह चाहर, शिवराम यादव, विपिन शर्मा मौजूद रहे। चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे श्यामवीर सिंह
श्यामवीर सिंह चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उनके बड़े भाई चंद्रवीर यूपी पुलिस में दारोगा हैं। उनसे छोटे ज्ञान सिंह गांव में ही खेती करते हैं जबकि श्यामवीर से छोटे भाई दलवीर सिंह अमेरिका में इंजीनियर हैं।