![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-12ald_32_12082021_508-c-.5_21924112_15239.jpg)
RGA न्यूज़
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गाव महुआ में गाव के कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ रास्ते में छींटाकशी की। विरोध करने पर पति को इतना पीटा की उसकी छठवें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
पत्नी से छींटाकशी का विरोध करने पर युवक को पीटा, छठवें दिन बाद मौत
अलीगढ़:- इगलास कोतवाली क्षेत्र के गाव महुआ में गाव के कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ रास्ते में छींटाकशी की। विरोध करने पर पति को इतना पीटा की उसकी छठवें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव महुआ निवासी मुकेश तौमर (35) पुत्र योगेंद्र तौमर दो अगस्त की रात नौ बजे अपनी पत्नी बबिता के साथ एक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था। रास्ते में गांव के कुछ दबंगों ने उसकी पत्नी से छींटाकशी कर दी। दंपती ने विरोध करते हुए इसकी शिकायत पुलिस चौकी हस्तपुर पर की। इसी रंजिश को लेकर सात अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे संदीप, विशाल व रामे ने लाठी-डंडों से मुकेश पर जान लेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अलीगढ़ के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। घायल की पत्नी ने इस संबंध में एससपी से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गुरुवार को इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में कार्रवाई की जाएगी।
विदित रहे कि मुकेश ड्राइवरी के साथ मजदूरी कर परिवार पालता था। उसने अपने पीछे पत्नी, बेटी प्राची, प्रांची, मोना, श्रृष्टि व बेटा कुनाल को छोड़ा है। उसकी मौत से स्वजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस कार्रवाई करती
तो नहीं होती घटना
गांव में दबंगों ने दो अगस्त को दंपती के साथ दबंगई दिखाते हुए छींटाकशी की थी। दंपती ने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद दबंगों के हौसले इतने बढ़ गए कि रंजिशन मुकेश इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। यदि पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया होता तो शायद आरोपित वारदात को अंजाम नहीं दे पाते।