प्रयागराज को बाढ़ से मुक्त कराने के लिए जरूरत पड़ी तो कारिडोर बनाया जाएगा, बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद

harshita's picture

RGA न्यूज़

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फाफामऊ की तर्ज पर श्रृंगवेरपुर में भी सिक्स लेन पुल का निर्माण अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही चार लेन की सड़क प्रयागराज से चित्रकूट को जोड़ेग

स्व0 पंडित राम शिरोमणि मिश्र के निवास पर डिप्टी सीएम ने छाया चित्र पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी

प्रयागराज, लखनऊ से आकर प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शहर को बाढ़ की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जरूरी हुआ तो कारिडोर बनाने का फैसला किया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी गुरूवार शाम जमुनीपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पूर्व विभाग संघ चालक स्वर्गीय पंडित राम शिरोमणि मिश्र के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कही।

श्रद्धांजलि दी और निधन पर शोक जताया

गुरुवार शाम जमुनीपुर स्थित स्व0 पंडित राम शिरोमणि मिश्र के आवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर शोक जताया। केशव प्रसाद ने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित राम शिरोमणि मिश्र मनुष्य के रूप में देवतुल्य थे। उनके द्वारा किए गए कार्य तथा दी गयी शिक्षा जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए आदर्श हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब झूंसी से हनुमानगंज तक जोड़ने वाले मार्ग का नामकर पंडित राम शिरोमण मिश्र के नाम पर किया। उन्होंने यह कार्य वहां पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से पंडित राम शिरोमणि के तेरहवीं संस्कार से पहले कराने की हिदायत दी।

फाफामऊ की तरह श्रृंगवेरपुर में सिक्स लेन जल्द

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फाफामऊ की तर्ज पर श्रृंगवेरपुर में भी सिक्स लेन पुल का निर्माण अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही चार लेन की सड़क प्रयागराज से चित्रकूट को जोड़ेगी। इसके अलावा 44 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर्यटन के लिहाज से विकास किया जाएगा। यह सारे काम अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के शिखर की स्थापना से पहले हो जाएगा। केशव गुरुवार को सरकिट हाउस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.