अबकी ​​​​​वाटर प्रूफ लिफाफों में राखियां पहुंचाएगा डाक विभाग, बारिश में भीगने का नहीं रहेगा खतरा

harshita's picture

RGA न्यूज़

विभाग ने बहनों के लिए एक स्पेशल लिफाफा तैयार कराया है। बहनें इस आकर्षक वाटर प्रूफ लिफाफे में अपने भाई को रक्षा सूत्र भेज सकेंगी। प्रधान डाकघर में इन लिफाफों की बिक्री शुरू हो गई है। रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को है।

डाक विभाग वाटर प्रूफ लिफाफों में बहनों की राखियों को भाई तक पहुंचाएगा

प्रतापगढ़, भाई-बहनों के अटूट स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार पर कोरोना व बरसात की छाया नहीं पड़ेगी। डाक विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। डाक विभाग वाटर प्रूफ लिफाफों में बहनों की राखियों को भाई तक पहुंचाएगा। विभाग ने बहनों के लिए एक स्पेशल लिफाफा तैयार कराया है। बहनें इस आकर्षक वाटर प्रूफ लिफाफे में अपने भाई को रक्षा सूत्र भेज सकेंगी। प्रधान डाकघर में इन लिफाफों की बिक्री शुरू हो गई है। रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को है। बहनों की राखियां भाइयों की कलाई तक समय से पहुंचे, लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। आकर्षक रंग-बिरंगे लिफाफे तैयार कराए गए हैं। इसकी कीमत केवल 10 रुपये है। इसे प्रधान डाकघर में संचालित काउंटर से खरीदा जा सकता है। हालांकि प्रधान डाकघर में राखी भेजने का शुल्क अलग से देना होगा। प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर विकास मिश्र ने बताया कि प्रधान डाकघर के काउंटर पर वाटर प्रूफ लिफाफे की बिक्री होने लगी है। 10 रुपये देकर आकर्षक लिफाफा ले सकते हैं।

उप डाकघरों में मिलेगा

आकर्षक वाटर प्रूफ लिफाफा प्रधान डाकघर ही नहीं बल्कि सभी उपडाकघरों में भी ग्राहक खरीद सकेंगे। पानी पडऩे के बाद भी इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अंदर रखी राखी सुरक्षित रहेगी। लिफाफा काफी मजबूत होने से यह जल्दी नहीं फटेगा।

रक्षाबंधन पर रोडवेज में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

योगी की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर इस बार भी महिलाओं को रोडवेज बस में फ्री यात्रा का तोहफा दिया जाएगा। इसका आदेश डिपो पर आ गया है। इसमें कहा गया है कि 21 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 22 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज की बसों में बिना किराए के प्रदेश के किसी भी जिले में सफर कर सकेंगी। अपने भैया को राखी बांधने के लिए जाने व आने में उनको किराया नहीं देना होगा। एआरएम पीके कटियार ने सभी बस चालकों, परिचालकों को इस बारे में बता दिया है। पिछले कई साल से योगी सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को यह सुविधा दे रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.