![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-baring_car_21925183_144130973.jpg)
RGA न्यूज़
जाजमऊ चौकी प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि लखनऊ निवासी स्वप्निल शुक्ला अपने चालक जीतू गोस्वामी के साथ किदवई नगर में रहने वाले रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रास्ते में जाजमऊ स्थित विश्वकर्मा द्वार पार करने के बाद जैसे ही वह जाजमऊ फ्लाईओवर पर चढ़
पुलिस ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया
कानपुर, कानपुर के जाजमऊ फ्लाईओवर पर शुक्रवार भोर एक कार अनियंत्रित होकर पिकअप के पीछे जा घुसी। इस दौरान कार (वैगन आर)में सवार दो लोग घायल हो गए। टक्कर लगने के कुछ देर बाद कार में अचानक आग लग गई। किसी तरह दोनों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कॢमयों ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जाजमऊ चौकी प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि लखनऊ निवासी स्वप्निल शुक्ला अपने चालक जीतू गोस्वामी के साथ किदवई नगर में रहने वाले रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रास्ते में जाजमऊ स्थित विश्वकर्मा द्वार पार करने के बाद जैसे ही वह जाजमऊ फ्लाईओवर पर चढ़े। कुछ दूर जाकर ही उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे पिकअप में जा घुसी। कार टकराने से स्वप्निल और जीतू दोनों घायल हो गए। इस दौरान पिकअप चालक निकल गया। जिसके कुछ देर बाद कार में अचानक आग लग गई। आग देखने के बाद दोनों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कॢमयों ने आग पर काबू पाया। वही पुलिस ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी के अनुसार हादसे के वक्त कार चालक नशे की हालत में लग रहा था। फिलहाल कार को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करवा दिया गया है। साथ ही मामले मैं कार्रवाई की जा रही है।