

RGA news
डीसी वरिंदर शर्मा और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल फुल ड्रेस रिहर्सल में पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। रिहर्सल के दौरान डीसी वरिंदर शर्मा ने झंडा फहराया और एसीपी रंधीर सिंह ने परेड का नेतृत्व किया। 15 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भारत भूषण आशु राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे
फुल ड्रेस रिहर्सल में डीसी वरिंदर कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए।
लुधियाना। लुधियाना में गुरुनानक स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में भाग लेने वालों में आजादी का जज्बा दिखा। पुलिसकर्मियों ने उत्साह से भरपूर होकर झंडे को सलामी दी। डीसी वरिंदर शर्मा और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल फुल ड्रेस रिहर्सल में पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। रिहर्सल के दौरान डीसी वरिंदर शर्मा ने झंडा फहराया और एसीपी रंधीर सिंह ने परेड का नेतृत्व किया। 15 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भारत भूषण आशु राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान डीसी ने अफसरों को कई आवश्यक निर्देश दिए, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे शानो शौकत से मनाया जा सके।
डीसी ने कहा कि समारोह की तैयारियों अपने अंतिम चरण में है और स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। डीसी ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार समारोह सादगी भरा लेकिन प्रभावशाली रहेगा। इस बार सरकारी निर्देशों के अनुसार समारोह को छोटा रखा गया है। इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है। सिर्फ पुलिस के जवान बैंड की धुन पर झंडे को सलामी देंगे। रिहर्सल के बाद डीसी ने अफसरों के साथ विशेष मीटिंग भी की। इस मौके पर पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर जे ऐलेनचेझियन और दीपक पारिख, डीसीपी अश्वनी कपूर, एडीसी (जनरल) राहुल छाबा, असिस्टेंट कमिश्नर (यूटी) डा. हरजिंदर बेदी, एसडीएम डा. वनीत कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर परलीन कौर कलेका आदि उपस्थित रहे।