उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि पहले की सरकारें अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती थीं

harshita's picture

RGA न्यूज़

उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी बोले कि पहले की सरकारें अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के रूप में करती रहीं। दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कार्य कर रही है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी।

प्रयागराज, भाजपा की सरकार अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा में लाने में लगी है। हर संभव कोशिश हो रही है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें। यह सरकार जाति, वर्ग में बांटकर लोगों को नहीं रखती। यही वजह है कि भाजपा ने सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास का नारा दिया है। यह कहना है कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी का। इन दिनों नंदी प्रयागराज में हैं।

बोेले मंत्री- भाजपा सरकार अल्‍पसंख्‍यकों को समाज की मुख्‍य धारा से जोड़ रही है

भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने प्रदेश के अल्पसंख्यकों का केवल वोट लिया और उन्हेंं उनकी बदहाली पर छोड़ दिया। अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के रूप में सरकारें करती रहीं। दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कार्य कर रही है।

केंद्र व राज्‍य सरकारों के कार्यों को बताया

मंत्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब तक 52 राजकीय इंटर कालेज, तीन राजकीय पॉलिटेक्निक, 18 राजकीय आइटीआइ, नौ छात्रावास, 31 सदभाव मंडल, 127 पेयजल परियोजनाएं, 2437 स्मार्ट क्लासेस सहित कुल 3400 इकाइयों की स्थापना की जा चुकी है। साथ ही लगभग 1550 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे गए

1337 करोड़ की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार ने दी

कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और बेहतर शिक्षा के लिए हमारी सरकार ने पिछले चार वर्षों से कार्य कर रही है। 31 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को 1337 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की ओर से दी गई। 28 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को 1219 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदेश सरकार की ओर से दी गई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विभिन्न प्रयासों का नतीजा है कि वर्ष 2019-20 में राज्य अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम में लगभग 13 वर्षों बाद राष्ट्रीय निगम की योजनाओं के संचालन के लिए राष्ट्रीय निगम द्वारा 10 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी। इस धनराशि द्वारा प्रदेश के लगभग 600 अल्पसंख्यक समुदाय के लाभाॢथयों को टर्मलोन एवं छात्र/छात्राओं को शैक्षिक ऋण लोन वितरित किया गया। यह कदम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को तरक्की का नया आकाश प्रदान करेगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.