बरेली में शाम को घूमे एडीजी, आइजी...छह घंटे बाद चौकियां मिली खाली, होमगार्डों के सहारे दिखी सुरक्षा व्यवस्था -

harshita's picture

RGA न्यूज़

15 अगस्त के हाईअलर्ट के बीच एडीजी अविनाश चंद्र आइजी रमित शर्मा और एसएसपी ने कोतवाली क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल गश्त की। व्यापारियों व जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया

बरेली में शाम को घूमे एडीजी, आइजी

बरेली, 15 अगस्त के हाईअलर्ट के बीच एडीजी अविनाश चंद्र, आइजी रमित शर्मा और एसएसपी ने कोतवाली क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल गश्त की। व्यापारियों व जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। एडीजी के पैदल गश्त का रात में जब जागरण ने रियलिटी चेक किया तो तस्वीर ठीक उलट नजर आई। महज छह घंटे बाद ही चौकियां खाली नजर आईं। शहर की सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ होमगार्डों के कंधो पर टिकी दिखी। कोतवाली की स्टेशन चौकी, चौकी चौराहा चौकी, सिविल लाइंस चौकी व कुतुबखाना चौकी के रियलिटी चेक में सामने आई तस्वीर पर पेश है नजर :

स्टेशन चौकी

समय : रात :12:00 बजे

शहर की शान मानी जाने वाली स्टेशन चौकी पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र यादव नदारद दिखें। एक भी सिपाही की मौजूदगी नहीं दिखी। सिर्फ एक होमगार्ड बैठा दिखा। नतीजा स्टेशन के आस-पास समूहों में लोग गप्प हाक रहे थे।

चौकी चौराहा चौकी

समय : रात 12 :10 बजे

चौकी चौराहा चौकी की तस्वीर कमोवेश थोड़ी राहत भरी दिखी। यहां पर बैरिकेडिंग लगी थी। महज दो सिपाही नजर आए।

सिविल लाइंस चौकी

समय : रात 12:20 बजे

सिविल लाइंस चौकी की तस्वीर स्टेशन चौकी जैसी ही सामने आई। चौकी के बाहर सिर्फ एक होमगार्ड बैठा मिला। न ही चौकी इंचार्ज अनुराधा वर्मा दिखी और न ही कोई सिपाही।

कुतुबखाना चौकी

समय : रात 12:30 बजे

कुतुबखाना की तस्वीर तो और हैरान करने वाली आई। यहां पर चौकी इंचार्ज तो दूर एक भी सिपाही यहां तक की होमगार्ड तक नजर नहीं आया।

पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश हैं। यदि ऐसी लापरवाही की गई है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.