RGA न्यूज: लाइन में बने लीकेज से पानी भरने को मजबूर महिलाएं

Raj Bahadur's picture

RGA न्यूज: चंपावत (ब्यूरो चीफ) तुलसी शर्मा 

चंपावत गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है। नगर के कई मोहल्लों में पेयजल को लेकर मुश्किलें बढ़ने लगी है। तल्लीहाट मोहल्ले में महिलाएं पेयजल लाइन में बने लीकेज से पानी भरने मजबूर हैं।

जिला मुख्यालय में पेयजल संकट बढ़ने लगा है। पेयजल स्रोतों में आ रही गिरावट के चलते विभाग पहले ही एक दिन छोड़ कर पानी का वितरण कर रहा है। बावजूद इसके पेयजल लाइन से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। तल्लीहाट में महिलाएं पेयजल लाइन बने लीकेज से पानी भरकर किसी तरह से काम चला रही है। इन महिलाओं का काफी समय बर्बाद हो रहा है। नगर क्षेत्र में तल्लीहाट, मल्लीहाट, स्टेशन, गोरलचौड़ रोड, जीआईसी रोड, कनलगांव आदि इलाके संवेदनशील हैं। यहां लोगों को अभी से पानी की एक एक बूंद के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता किशोर पंत का कहना है कि रौखेत, छीड़ापानी और दुधारी स्रोत में पेयजल स्तर काफी कम हो गया है। जिस वजह से दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह से टैंकरों के जरिये पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.