![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2021-kalka_21931300.jpg)
RGA न्यूज़
कालका मेल में सफर कर रही एक महिला का 12 साल का बच्चा अचानक सीट से गायब हो गया। काफी खोजने पर बच्चे का पता न चला तो इसी सदमे में महिला बेहोश हो गई। वह दिल्ली से कानपुर तक सफर कर रही थी
कालका मेल में सफर के दौरान बच्चा लापता होने से महिला बेहोश।
अलीगढ़, कालका मेल में सफर कर रही एक महिला का 12 साल का बच्चा अचानक सीट से गायब हो गया। काफी खोजने पर बच्चे का पता न चला तो इसी सदमे में महिला बेहोश हो गई। वह दिल्ली से कानपुर तक सफर कर रही थी। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पहुंचने पर महिला को उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जेएन मेडिकल रेफर कर दिया । उधर लापता बच्चा ट्रेन में ही खोजने पर आरएमएस (रेलवे मेल सर्विस) कोच में सफर करता हुआ मिल गया। जिस कानपुर स्टेशन पर उतार लिया गया। उधर महिला के स्वजन सूचना पर अलीगढ़ आ गए और उसे होश में आने पर उसे अपने साथ ले गए।
बच्चा लापता होने से महिला हुई बेहोश
आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर ने बताया कि कानपुर निवासी अंजली पत्नी भानुप्रताप दिल्ली संगम विहार कालोनी स्थित अपने मायके से 12 साल के बेटे बादल के साथ कालका मेल के कोच संख्या बी-2 में सफर कर रही थी । इसी बीच बच्चा बादल किसी दूसरे कोच में चला गया। अंजली ने बेटे को काफी तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर महिला सदमे में आ गई और अपनी बर्थ पर ही बेहोश हो गई। कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने स्टाफ को जानकारी दी तो ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचने पर अंजली को उतार लिया गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया । उधर होश में आने पर महिला ने बच्चे के ट्रेन में लापता होने की जानकारी दी गई तो तलाश शुरू की गई। इसी दौरान बच्चा बादल आरएमएस कोच में सफर करता हुआ मिला। जिसे कानपुर स्टेशन पर उतारकर पिता भानुप्रताप के सुपुर्द कर दिया गया। उधर दिल्ली से अंजली के मां शकुंतला देवी, पिता महेंद्र सिंह अलीगढ़ आ गए। जिन्हें अंजली को सौंप दिया गया।