RGA न्यूज़
पिछले करीब एक पखवाड़े में सराफा बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट आई है। पिछले सप्ताह सोमवार को सोने का दाम 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65600 रुपये किलो था। शनिवार को चांदी का रेट 65400 रुपये किलो था
सराफा बाजार में पिछले कुछ दिनों में चांदी के रेट में कमी आई है।
प्रयागराज, पिछले करीब एक पखवाड़ा से चांदी की कीमतों में नरमी बनी हुई है। इस दौरान चांदी के रेट में करीब 4200 रुपये किलो की गिरावट हुई है। चांदी की कीमत में जिस हिसाब से कमी हो रही है, उससे रेट में अभी और गिरावट होने के आसार सराफा व्यापारी लगा रहे हैं। पिछले सप्ताह के पहले वाले हफ्ते में गुरुवार को चांदी की कीमत 69600 रुपये किलो थी। वहीं गत सप्ताह शनिवार को सराफा बाजार के बंद होने पर चांदी का रेट 65400 रुपये किलो था। इस तरह करीब पखवाड़ा भर के अंदर चांदी की कीमतों में 4200 रुपये की कमी हुई।
पिछले सप्ताह सोने-चांदी का रेट
पिछले सप्ताह में सोमवार को सोने का दाम 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65600 रुपये किलो था। वहीं मंगलवार को सोने का रेट 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65300 रुपये किलो हो गया। बुधवार को सोने का रेट 48500 रुपये और चांदी का रेट 66 हजार रुपये, गुरुवार को सोने का रेट 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी की कीमत 65100 रुपये किलो रही। शुक्रवार को सोने का रेट 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64500 रुपये किलो था। शनिवार को सोने का रेट 48750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65400 रुपये किलो रहा।
कुछ दिन पूर्व के रेट पर डालें नजर
इसके पहले के सप्ताह की बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 70 हजार रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69200 रुपये किलो हो गया था। बुधवार को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69600 रुपये किलो रही। गुरुवार को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 69600 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का रेट 48700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 68600 रुपये किलो रहा।