सुबह घर से निकले बुजुर्ग की हुई मौत, पेड़ पर फंदे के जरिए लटकता मिला शव, जताई आत्महत्या की आशंका

harshita's picture

RGA न्यूज़

 बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह घर से निकले बुजुर्ग का शव लोगों को पेड़ के जरिए फंदे से लटकता मिला।परिजनों की मानें तो बुजुर्ग सोमवार को सुबह घर से निकला था। जिसके बाद से वह लापता था।

सुबह घर से निकले बुजुर्ग की हुई मौत, पेड़ पर फंदे के जरिए लटकता मिला शव

बरेली, बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय सनसनी फैल गई, जब सुबह घर से निकले बुजुर्ग का शव लोगों को पेड़ के जरिए फंदे से लटकता मिला।परिजनों की मानें तो बुजुर्ग सोमवार को सुबह घर से निकला था। जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने जहां बुजुर्ग के बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है।इस कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी।

बदायूं के म्याऊं में रहने वाले 66 वर्षीय गंगाराम सोमवार को सुबह छह बजे घर से निकले थे।काफी देर तक जब वह वापस नहीं आए तो स्वजन को फिक्र हुई।यहां-वहां तलाश की, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।कुछ समय बाद कुछ लोगों ने उनका शव म्याऊं से दो किमी दूर थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम कैलौठा के पास खेत में एक पेड़ से लटका देखा।जिससे लोगों में सनसनी फैल गई।

इधर शव के पेड़ से लटकने की जानकारी मिलते ही काफी ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए।जिसके बाद उन्होंने इस घटना स्वजनों को अवगत कराया।मौके पर पहुंचे परिजनों में शव को देखकर चीख-पुकार मच गई। इस मामले में उसावां थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजन से पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे और कैंसर की बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली।पहले भी अक्सर घर से चले जाते थे, उन पर नजर रखनी पड़ती थी।स्वजन ने कार्रवाई करने से इंकार किया है।फिर भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.