दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, अधूरे हाइवे के गड्ढे से असंतुलित ट्रक राहगीरों पर गिरा, एक की मौत

harshita's picture

RGA न्यूज़

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे एक और हादसे की वजह बन गए। रविवार रात को टिसुआ चौराहा पर एक ट्रक असंतुलित होकर राहगीरों पर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

 दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा

बरेली, दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे एक और हादसे की वजह बन गए। रविवार रात को टिसुआ चौराहा पर एक ट्रक असंतुलित होकर राहगीरों पर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार ड्राइवर व हेल्पर को राहगीरों की मदद से निकाल कर उपचार के लिए बरेली भेजा है। जहा दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हेल्पर ने बताया कि ट्रक में तीन लोग थे, जिसमें से दाे लाेगाें काे निकाल लिया गया। जिसके बाद तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उसे निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। ट्रक को सीधा कर दिया गया है।

पिछले दस साल से अधूरा पड़ा है फाेरलेन का कार्य

राष्ट्रीय राजमार्ग मुरादाबाद-सीतापुर फोरलेन का काम 10 वर्षों से अधूरा पड़ा है। बरेली से शाहजहांपुर तक कई डिवाइडर, पुल अधबने हैं। अखड़ी रोड बारिश में और ज्यादा खतरनाक हो गई। रविवार रात करीब 8.00 पर मक्का लदा ट्रक जो शाहजहांपुर से बरेली की तरफ जा रहा था। टिसुआ चौराहा के पास अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के लिये चालक ने ट्रक का रुख बदला। इतने में ट्रक का पहिया अधूरे डिवाइडर के गड्ढे में गया। जिससे ट्रक असंतुलित होकर दूसरी साइड में पलट गया। एक पैदल राहगीर भी ट्रक की चपेट में आ गया।

ट्र्रक में सवार तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी, एक की माैत 

स्थानीय लोगों व पुलिस ने 3 लोगों को मौके से निकाल कर उपचार के लिए बरेली भेजा, बरेली उपचार के दौरान टिसुआ निवासी राहगीर शाकिव 20 की मृत्यु हो गई। हेल्पर पप्पू ने बताया कि ट्रक में उसके अलावा 2 अन्य लोग मौजूद थे, लेकिन मौके पर राहगीर शाकिब के अलावा सिर्फ दो ही लोग पप्पू व ट्रक चालक राजकुमार मिले। हेल्पर द्वारा बताए गए एक व्यक्ति की खोज की जा रही है। ट्रक पलटने से मक्का बिखर गया, जिससे राहत कार्य मुश्किल हो गया। ट्रक हटाने व नीचे दबे ग्रामीण को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। लेकिन अभी तक कोई अन्य व्यक्ति मौके से नहीं मिला है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.