केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा आज आगरा में, निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

harshita's picture

RGA न्यूज़

जन आशीर्वाद यात्रा की मंगलवार को सींगना से होगी शुरुआत एत्मादपुर पहुंच होगा समापन। जगह-जगह बनाए गए स्वागत स्थल होंगी नुक्कड़ सभाएं। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने दिए थे केंद्रीय मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकाले जाने के निर्देश

केंद्रीय राज्‍यमंत्री मंगलवार को आगरा आ रहे हैं

आगरा, भाजपा के नव नियुक्त केंद्रीय मंत्रियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पड़ोसी लोकसभा क्षेत्र में जाकर जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है। 20 अगस्त तक चलने वाली यात्रा में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा आगरा आ रहे हैं। इस दौरान जगह-जगह चौराहों पर उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है, तो नुक्कड़ सभाएं भी होंगी। इन आशीर्वाद यात्राओं को उत्‍तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है

जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत मंगलवार सुबह 10.30 बजे सींगना से होगी। इसके बाद सिकंदरा, गुरुद्वारा गुरु का ताल, हलवाई की बगीची होते हुए जयपुर हाउस स्थित भाजपा ब्रजक्षेत्र कार्यालय पहुंचेगी। इसके बाद एमजी रोड हाेते हुए यात्रा रामबाग चौराहे के लिए रवाना हो जाएगी। एत्मादपुर में रात साढ़े आठ बजे यात्रा का समापन प्रस्तावित है। यात्रा मार्ग को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग्स से पाट दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने संगठन पदाधिकारियों को सभी स्थानों की जिम्मेदारी सौंप दी है। यात्रा संयोजक मनोज गर्ग ने बताया कि भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।

जाम से निपटने का नहीं है इंतजाम

आशीर्वाद यात्रा के आगरा दिल्‍ली हाईवे और एमजी रोड पर निकलने के दौरान ट्रैफिक जाम लगने की आशंका है। इससे निपटने के लिए अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए हैं। सामान्‍य दिनों में ही जब यहां वाहन रेंग रेंगकर चलते हैं, ऐसे में आशीर्वाद यात्रा में शामिल वाहनों के बाद तो स्थिति और ज्‍यादा खराब रहेगी। नागरिकों के लिए बेहतर यही है कि बहुत ही जरूरी कार्य हो, तब ही इन मार्गों से गुजरें।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.