![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_08_2021-16agcd123_21934171_61554.jpg)
RGA न्यूज़
देहात अंचल में धूमधाम से मनाई गई वीरागना अवंतीबाई की जयंती
बच्चों को शिक्षित करें लोधी समाज के लोग
आगरा। वीरांगना अवंतीबाई की जयंती देहात अंचल में धूमधाम से मनाई गई। सबका दल यूनाइटेड पार्टी की ओर से अछनेरा ब्लाक के मई गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विशंभर प्रसाद लोधी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार राजपूत ने समाज को संगठित रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित बनाकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस मौके पर भगवती प्रसाद राजपूत, धर्मेंद्र सिंह लोधी, लवकेश लोधी, उपेंद्र लोधी, सचिन लोधी, पवन लोधी, नरेंद्र वर्मा, अमित लोधी, बीपी सिंह लोधी, विश्वनाथ लोधी, मनोज लोधी मौजूद रहे।