RGA न्यूज़
असोम के डुबरी जिले के गांव जोरदंगा से जा रहे 35 मजदूर थे सवार ड्राइवर और एक महिला की मौत। घायल मजदूरों को स्थानीय अस्पताल और सैफई में कराया भर्ती देर रात हुआ हादसा। सभी घायल मजदूर एक ही गांव के हैं।
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनी बस।
आगरा, असोम के डुबरी जिले से दिल्ली जा रहे मजदूरों की मिनी बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर के पास रात्रि तीन बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे चालक व एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और सैफई में भर्ती कराया गया है। मजदूरों में महिलाएं भी थीं।
हादसा मंगलवार रात्रि तीन बजे का है।असोम के डुबरी जिले के गांव जोरदंगा गांव के मजदूर दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में सफाई का काम करते है। 35 मजदूर मिनी बस सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। मिनी बस को मोहम्मद रियाज पुत्र मकबूल निवासी कुंजवरना थाना सिरपेथी भागलपुर बिहार चला रहा था।
रात्रि तीन बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के नसीरपुर के 56 किलोमीटर पर चालक को नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार मजदूरों में पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना नसीरपुर पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने मिनी बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। चालक मोहम्मद रियाज व एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायल मजदूरों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया है। सभी घायल मजदूर एक ही गांव के हैं। इंस्पेक्टर नसीरपुर का कहना है कि घायलों के परिवार वालों को सूचना दी जा रही है। मिनी बस को बुकिंग पर लाया जा रहा था
यह हुए घायल
नुशरल पत्नी मुईनुद्दीन, जैद शेख, शेरा इस्लाम पुत्र नूर इस्लाम, शुक्रअली पुत्र नूर आलम, रूपसीना पत्नी नूर आब्दीन, सोहा अलीम पत्नी रोज़े खा, गुलेजा खान पत्नी अख्तर खान, अकीनूर मोहम्मद, शुकुर अली पुत्र जमाल, सैफुल पुत्र अब्दुल, ओसामा पुत्र सैफुल, इंजमाम हक पुत्र अब्दुल, सायमा खातून पत्नी इस्लाम, मोहम्मद प्यारे पुत्र इस्लाम, साजिद पुत्र इस्लाम, जीशान पुत्र इस्लाम, शाकिब पुत्र इस्लाम, शाहआलम पुत्र शाकिब समस्त निवासी गण जोरदंगा तहसील मंकचर जिला डुबरी असोम को शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है। वहीं 12 घायलों को सैफई पीजीआई में रेफर किया गया है।