हाथरस मंडी में चार दुकानों लाइसेंस निरस्त और चार को दिए गए नोटिस

harshita's picture

RGA न्यूज़

हाथरस मंडी में लापरवाही अब महंगी पड़ेगी। इसके लिए सख्ती करते हुए मंडी प्रशासन ने चार दुकानदारों को नोटिस और चार दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। अभी और दुकानदार जांच के दायरे में चल रहे हैं

हाथररस मंडी प्रशासन ने चार दुकानदारों को नोटिस और चार दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

हाथरस, मंडी में लापरवाही अब महंगी पड़ेगी। इसके लिए सख्ती करते हुए मंडी प्रशासन ने चार दुकानदारों को नोटिस और चार दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। अभी और दुकानदार जांच के दायरे में चल रहे हैं

कसने लगा दुकानदारों पर शिकंजा

मंडी समिति में अब दुकानदारों पर शिकंजा कसने लगा है। मंडी में दुकानों को नीलामी में अपने नाम आवंटन कराने के बाद कुछ दुकानदार उन्हें किराये पर उठा देते हैं। दुकानों पर कार्य नहीं करते हुए वह किरायेदारों से मनमानी वसूली करते हैं। यही किरायेदार दुकानों में नियमों के विपरीत कार्य करते हैं। कुछ दुकानदारों ने मंडी शुल्क व किराया भी कई महीनों से रोक रखा है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मंडी प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। मंडी समिति की गल्ला मंडी में 242 और सब्जी मंडी में 100 दुकानें बनी हुई हैं।

चार दुकानदारों को दिए गए नोटिस

मंडी समिति में दुकानदारों को नियमानुसार ही अपना व्यापार करना होगा। नियमों के खिलाफ जाने पर मंडी प्रशासन ने चार दुकानदारों को नोटिस दिए हैं। इनमें विशंभरदयाल एंड संस, नीलेश एंड संस, दिलीप फ्रूट कंपनी, व श्यामलाल छदामीलाल शामिल हैं। इनमें एक दुकानदार पर तीन लाख रुपये शुल्क बकाया है।

निरस्त किए चार दुकानों के लाइसेंस निरस्त

मंडी में दुकानों पर मंडी का किराया चल रहा है। किराया की वसूली करने के लिए सख्ती शुरू हो गई है। इनमें मंडी प्रशासन ने चार दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इनमें अशोक कुमार नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार एंड संस, अनीस कुमार अग्रवाल, श्रीराम इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इनमें से कुछ पर किराया तो कुछ पर आढ़तियों का 2.38 करोड़ से अधिक का बकाया रोकने का आराेप है।

इनका कहना है

मंडी समिति में आठ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन पर किराया नहीं देने, आढ़तियों का बकाया रोकने व कुछ दुकानदारों पर हो रही जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है। अभी जांच चल रही हैं। दोषी पाए जाने पर अभी और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.