

RGA न्यूज़
यूपी के बरेली में तीन तलाक देने की हैरान करने वाली वजह सामने आई है।यहां रहने वाली एक महिला को 13 दिन पहले उसके पति ने दहेज में इन्वर्टर न लाने पर तीन तलाक दे दिया।इसके साथ ही महिला ने वापसी की बात सामने रखी।
इन्वर्टर नहीं मिला तो पत्नी को दिया तीन तलाक
बरेली, यूपी के बरेली में तीन तलाक देने की हैरान करने वाली वजह सामने आई है।यहां रहने वाली एक महिला को 13 दिन पहले उसके पति ने दहेज में इन्वर्टर न लाने पर तीन तलाक दे दिया।इसके साथ ही जब महिला ने वापसी की बात सामने रखी तो ससुराली उस पर हलाला का दबाव बना रहे है।इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित पति व देवर सहित ससुरालियों के खिलाफ पुलिस की शरण की शरण लेते हुए तीन तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
दाे वर्ष पहले मायका छोड़ आई थी पति के घर
हाफिजगंज क्षेत्र में रहने वाली महिला का निकाह 15 दिसंबर 2019 को उसी कस्बे में रहने वाले युवक से हुआ था। पीड़ित का कहना है कि निकाह के दौरान मायके वालों ने चार लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन, पति व ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे।वे इन्वर्टर और दो लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे।पीड़िता का आरोप है कि जब उसने असमर्थता जाहिर की तो पिटाई करने लगे।
दो बार जबरन कराया गर्भपात, देवर पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने पति सहित देवर पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उसका कहना है कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन पति और देवर उसे साथ मारपीट करते थे।आरोप है कि उसका दो बार जबरन गर्भपात कराया गया।उसका आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में पति ने दूसरा निकाह भी कर लिया है।जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।पीड़िता ने देवर पर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया है।उसका कहना है कि उसका देवर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है।
बोली- अब देवर से हलाला करने के लिए बना रहे दबाव
पीड़िता का कहना है कि जब उसने ससुरालियों के सामने वापसी की बात रखी तो ससुरालियाें ने उसके सामने देवर से हलाला करने की शर्त रखी है।जिसके बाद तो महिला के पैराें तले जमीन खिसक गई। इसके साथ ही उसने पुलिस की शरण लेते हुए ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।