![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210819-WA0180.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
नवाबगंज कस्बे में घटी सांड द्वारा एक 16 वर्षीय किशोर मोहम्मद अमान की मृत्यु हो जाने पर पैनी नजर सामाजिक संस्था ने नवाबगंज उप जिलाधिकारी के खिलाफ थाना नवाबगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी इससे पूर्व संस्था ने सांडो द्वारा घाटी घटनाओं के संबंध में कई बार नवाबगंज उप जिला अधिकारी डॉ वेद प्रकाश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा किंतु नवाबगंज प्रशासन इन घटनाओं के प्रति असंवेदनशील रवैया पर अड़ा रहा तब मजबूर होकर पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने नवाबगंज प्रशासन के विरुद्ध यह कदम उठाया संस्था अध्यक्ष का कहना है कि जब किसी सांड की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो लोगों पर प्रशासन तुरंत मुकदमा दर्ज कर देता है जो सांड एक सरकारी संपत्ति है उसी सरकारी संपत्ति के द्वारा जब कोई व्यक्ति की मृत्यु होती है तो किस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए वह पशु है पशु पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता इसलिए जो उस पशु का मालिक हैं उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए शासन व प्रशासन इन पशुओं के मालिक है तो संस्था अध्यक्ष ने प्रशासन के खिलाफ संबंधित थाने में जाकर तहरीर दी संस्था अध्यक्ष ने कहा इस जन समस्या पर लगातार संस्था आवाज उठा रही है किंतु न सरकार सुन रही है न प्रशासन सुन रहा है गौ रक्षा के नाम पर मानव हत्या का कार्य हो रहा है इंसानों की मौत की कोई कीमत नहीं रह गई है न ही प्रशासन द्वारा किसी को दुर्घटना लाभ मिल पाता है सिर्फ पीड़ित से प्रशासन कार्यालयों के चक्कर लगवाता है संस्था का कहना है कि हर जगह प्रशासन के खिलाफ यह मुहिम छेड़ी जानी चाहिए क्योंकि इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होती है आवारा पशुओं को जो किसानों की फसलों जान दोनों का नुकसान कर रहे हैं इन्हें गौशालाओं में रखा जाना चाहिए किंतु गौशालाओं का कोई अता पता नहीं है और यह जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होती है जब प्रशासन अपनी जिम्मेदारी के प्रति नाकारा साबित हो जाए तो संस्था को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा संस्था की मांग है इन सब सांडो की घटनाओं का जिम्मेदार नवाबगंज प्रशासन को मानते हुए पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है की नवाबगंज उप जिलाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
अध्यक्ष
एड सुनीता गंगवार
पैनी नजर सामाजिक संस्था उप्र
9997791702