परेशान हैं यूपी बोर्ड के प्रमोटेड विद्यार्थी, नहीं मिले अब तक अंक

harshita's picture

RGA न्यूज़

बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर चल रही उलझन का समाधान पाने के लिए अप्‍सा पदाधिकारियों ने बोर्ड के मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय संपर्क किया तो क्षेत्रीय सचिव व संबंधित बाबू भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। सिर्फ उन्होंने पूरक परीक्षा का आवेदन करवाने का सुझाव दिया।

यूपी बोर्ड के प्रमोटेड छात्र नंबरों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

आगरा, उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम भले जारी हो चुका है, लेकिन अपने अंकों को लेकर प्रमोटेड विद्यार्थी बेहद परेशान हैं। कारण बोर्ड परिणाम में उन्हें अंक नहीं मिले, आपत्ति स्वरूप उन्होंने बोर्ड को प्रत्यावेदन भेज दिया है, लेकिन अब पूरक परीक्षा कराए जाने की स्थिति बनने पर उन्हें नहीं लगता कि बिना परीक्षा उन्हें अंक दिए जाएंगे।

यह कहना है आल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सक्सेना का। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर चल रही उलझन का समाधान पाने के लिए उन्होंने बोर्ड के मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय संपर्क किया, तो क्षेत्रीय सचिव व संबंधित बाबू भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। सिर्फ उन्होंने पूरक परीक्षा का आवेदन करवाने का सुझाव दिया। जबकि परीक्षा के लिए शासनादेश में स्पष्ट है कि पुन: परीक्षा में कोई भी इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकता है लेकिन उसे वहीं अंक दिए जाएंगे, जो लिखित परीक्षा में मिलेंगे। ऐसे में तमाम विद्यार्थी परीक्षा में बैठने के इच्छुक नहीं। इसलिए बोर्ड को अपने फार्मूले के अनुसार ही हाईस्कूल या पिछली कक्षा के परिणाम के आधार पर उन्हें अंक देने चाहिए।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.