![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_08_2021-traffic_jam_in_agra_21953292.jpg)
RGA न्यूज़
रविवार को हाथरस हाईवे पर पांच घंटे तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। वहीं सिकंदरा हाईवे पर गुरु का ताल से आइएसबीटी तक करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। एमजी रोड समेत शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी जाम की स्थिति रही
एमजी रोड समेत शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी जाम की स्थिति रही।
आगरा, भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए निकली बहनें रविवार को घंटों जाम के झाम में फंसी रहीं। सुबह को घर से निकली बहनें दोपहर और तीसरे पहर अपने घरों तक पहुंच सकीं। हाथरस हाईवे पर पांच घंटे तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। वहीं सिकंदरा हाईवे पर गुरु का ताल से आइएसबीटी तक करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। एमजी रोड समेत शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी जाम की स्थिति रही।
खंदौली में जाम का सिलसिला सुबह करीब साढ़े दस बजे से शुरू हुआ। खंदौली के पड़ाव चौराहे पर दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों की जल्दबाजी और गलत साइड से निकलने के चलते जाम की स्थिति पैदा हुई।देखते ही देखते करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक यमुना एक्सप्रेस वे इंटर एक्सचेंज तक वाहनों की कतार लग गई। पड़ाव चौराहे के अलावा हाईवे पर बने अन्य कट से चालकों द्वारा वाहनों को निकालने की कोशिश की गई। जिससे वाहन आमने-सामने आ गए। उनके पीछे वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया।
वहां तैनात पुलिसकर्मियों जाम को खुलवाने में नाकाम रहे। थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाना पड़ा। जिससे तीसरे पहर करीब तीन बजे यातायात सुचारू हो सका। वहीं, सिकंदरा हाईवे पर गुरु का ताल से आइएसबीटी तक सुबह से शाम तक कई बार जाम लगा। एमजी रोड पर राजामंडी और साईं की तकिया चौराहे पर जाम की स्थिति रही। वहीं शाहगंज के भोगीपुरा तिराहा, रूई की मंडी, लोहामंडी और बोदला चौराहे पर भी जाम लगा रहा।
बहनों की परेशानी देख आगे आगे ग्रामीण
जाम में फंसी बहनों की परेशानी देखकर आसपास के ग्रामीण जाम खुलवाने के लिए आगे आए। दोपहिया वाहनों से आने वाली कई महिलाओं के साथ बच्चे भी थे। एक ओर बच्चों का रोना तो दूसरी तरफ जाम और उमस से महिलाएं बुरी तरह परेशान हो रहीं थीं। ग्रामीणों ने जिम्मेदारी निभाते हुए जाम को खुलवाने में सहयाेग किया।
गांवों के रास्तों पर भी लगा जाम
जाम से बचने के लिए चालकों ने संपर्क मार्गों से वाहनों को निकाला। वह पैंतखेड़ा, रामनगर, गढ़ी नैनसुख, गोविंदपुर आदि गांवों से होकर निकले, जिससे इन गांवों में भी जाम लग गया।
रविवार को बाजार खुलना भी बना जाम का कारण
रविवार को बाजार खुलना भी जाम का कारण बना। रक्षाबंधन से रविवार को रहने वाली साप्ताहिक बंदी को हटा दिया गया। जिससे सभी बाजार खुले रहे, जिनमें अन्य दिनों की अपेक्षा भारी भीड़ उमड़ी।