अब लैपटाप और टैबलेट के नाम पर भी ठगी, युवाओं व छात्रों को भेजे जा रहे संदेश, इन जालसाजों से बचें

harshita's picture

RGA न्यूज़

युवाओं छात्रों और छात्राओं के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से संदेश आ रहा है। इस संदेश के साथ ही एक लिंक भी भेजा गया है जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई है। युवाओं के साथ ही तमाम पुलिसकर्मियों और उनके बच्चों के पास भी ऐसा मैसेज आया है।

आप छात्र या युवा हैं तो साइबर अपराधियों से सावधान रहें, वे लैपटाप रजिस्‍ट्रेशन के नाम पर ठगी कर रहे।

प्रयागराज, उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को मुफ्त में टैबलेट, मोबाइल देने की घोषणा होने के साथ ही साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। अब इसी योजना के तहत वह छात्रों और युवाओं को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर मुफ्त लैपटाप और टैबलेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर साइबर थाने की पुलिस सक्रिय हो गई है और शातिरों के बारे में जानकारी जुटा रही है

संदेश के साथ लिंक भेज रहे साइबर अपराधी

पिछले तीन दिन में शहर के तमाम युवाओं, छात्रों और छात्राओं के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से संदेश आया है। इसमें कहा गया है कि 'गर्वमेंट इज गिविंग फ्री लैपटाप टू आल द स्टूडेंट्स आफ इंडिया। रजिस्टर योर नंबर आन पीएम लैपटाप एप टू गेट फ्री लैपटाप।' इस संदेश के साथ ही एक लिंक भी भेजा गया है, जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई है। युवाओं के साथ ही तमाम पुलिसकर्मियों और उनके बच्चों के पास भी ऐसा मैसेज आया है। 

साइबर शातिरों से लोगों को सावधान कर रही पुलिस

इस आधार पर माना गया है कि साइबर अपराधी अब लैपटाप, टैबलेट के नाम ठगी करने की योजना बना रहे हैं। उनके द्वारा दिए गए लिंक में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद खाता नंबर समेत अन्य जानकारी भी मांगेंगे, जिसके बाद वह आपका ही पैसा उड़ा देंगे। फिलहाल साइबर थाने की पुलिस साइबर शातिरों से युवाओं को बचाने के लिए अपने स्तर पर भी इंटरनेट मीडिया पर संदेश भेजकर जागरूक करने की बात कह रही है।

साइबर थाने के इंस्‍पेक्‍टर ने लोगों से की यह अपील

साइबर थाने के इंस्‍पेक्‍टर राजीव तिवारी कहते हैं कि मुफ्त लैपटाप और टैबलेट देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने का लिंक भेजकर शातिर ठगी के लिए नया तरीका अपना रहे हैं। इस तरह के संदेश और भेजे गए लिंक को ओपन न करें, ताकि आप ठगी का शिकार होने से बच सकें।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.