RGA न्यूज़
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के ग्रामीणों से एक ठग आधार कार्ड बनाने और संशोधन के नाम पर हजारों रुपये ठग ले गया। काफी दिन बीतने के बाद जब ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ।
आधार कार्ड बनाने के नाम ग्रामीणों से हजारों की ठगी
बरेली, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के ग्रामीणों से एक ठग आधार कार्ड बनाने और संशोधन के नाम पर हजारों रुपये ठग ले गया। काफी दिन बीतने के बाद जब ग्रामीणों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने आसफपुर चौकी इंचार्ज को घटनाक्रम की तहरीर दी है। पुलिस आरोपित ठग की तलाश में जुट गई है।
गांव मोहकमपुर के ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 15 दिन पूर्व गांव में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों को एक-एक हजार रुपये लिए गए थे। दो दर्जन से अधिक लोगों ने आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए एक व्यक्ति को रुपये दिए थे। इसके अलावा किसी ने आधार कार्ड में संसोधन और किसी ने मोबाइल नंबर अपडेट कराने के नाम पर भी ठग को रुपये दिए। ठग ग्रामीणों को आधार कार्ड के नाम पर पर्ची भी दे गया।
ठग का कहना था कि एक सप्ताह के भीतर आधार कार्ड में संसोधन के साथ ही उनके नए आधार कार्ड जारी हो जाएंगे। लोग एक सप्ताह पर सेवा केंद्र की दुकान पर पहुंचे और रसीद दिखाई तो रसीदें फर्जी निकली। इससे ग्रामीणों को ठगी का अहसास होते देर न लगी। गांव के मोहकमपुर निवासी अंकित समेत कई लोगों ने आसफपुर चौकी के इंचार्ज वारिश खान को तहरीर देकर ठग को पकड़ने की मांग की।
चौकी इंचार्ज ने जल्द ही ठग को पकड़कर कार्रवाई का अश्वासन ग्रामीणों को दिया है। इससे पूर्व भी इन इलाकों में आधार कार्ड के नाम पर ठगी के मामले में प्रकाश में आ चुके है। कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें एक आरोपित फैजगंज बेहटा के गांव कौरेरा का भी शामिल था। इस संबंध में चौकी इंचार्ज वारिश खान ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सामूहिक तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। आरोपित की तस्दीक कर उसकी गिरफ्तारी की
जरीफनगर में पकड़ा गया था तेलगांना की आइडी के साथ ठग
गत दिनों जरीफनगर पुलिस ने सम्भल के युवक को इलाके में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने के मामले में तेलगांना की आईडी के साथ पकड़ा था। आरोपित लोगों से पांच-पांच सौ रुपये ठगकर आधार कार्ड बनाने के नाम झांसा देकर ठगी कर रहा था। आरोपित अभी जेल में है।