![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA news
लुधियाना में मंगलवार को भी सेहत विभाग ने 232 स्थानों पर कैंप लगाकर एक दिन 61 हजार 127 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक छह घंटे में यह डोज लगाई गई
लुधियाना में मंगलवार को वैक्सीनेशन को लेकर रिकार्ड बनाया गया है।
लुधियाना। लुधियाना में कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे कारगर हथियार वैक्सीन का लुधियानवियों ने बखूबी इस्तेमाल किया है। जिले के 19 लाख 29 हजार 572 लोगों ने अब तक वैक्सीन की डोज लगवाई है। यह आंकड़ा सूबे में सबसे अधिक है। 18 साल से अधिक उम्र की करीब 70 फीसद लोग वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। मंगलवार को भी सेहत विभाग ने 232 स्थानों पर कैंप लगाकर एक दिन 61 हजार 127 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक छह घंटे में यह डोज लगाई गई। ज्यादातर जगह बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे। लंबी लाइनें लगी रहीं। करीब तीस कैंपों में दोपहर एक बजे तक ही वैक्सीन की डोज खत्म हो गई। इस कारण चार हजार से अधिक लोग निराश लौटे।
वैक्सीन के लिए बहस
टिब्बा रोड स्थित सत्संग घर, आयुर्वेदिक अस्पताल, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती में भीड़ अधिक होने पर लोग पहले टीका लगवाने के लिए एक-दूसरे से बहस करते दिखे। इस कारण कुछ देर के लिए वैक्सीनेशन को बंद भी करना पड़ा।
25 लाख लोगों की वैक्सीनेशन है लक्ष्य
वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि 18 साल से अधिक उम्र के 25 लाख लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। कुछ दिन में हम 20 लाख का आंकड़ा पार कर लेंगे। 15 सितंबर से पहले हम लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं।
अब तक पहली डोज : 14,27,747
हेल्थ केयर वर्कर : 33066
फ्रंटलाइन वर्कर : 109554
18 से 44 साल की उम्र : 6,39,53
45 से 60 साल की उम्र : 4,18,008
60 से अधिक उम्र : 2,27,580
दूसरी डोज : 5,04,825
हेल्थ केयर वर्कर : 22,932
फ्रंटलाइन वर्कर- 3,30,675
18 से 44 साल की उम्र : 1,61,490
45 से 60 साल की उम्र : 1,86,714
60 साल से अधिक उम्र : 1,00014
आज आठ जगह लगेगी कोविशील्ड
बुधवार को जिले में आठ जगह कोविशील्ड और दो जगह कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। सूईया वाला अस्पताल सलेम टाबरी, यूसीएचसी जवददी, यूसीएचसी सुभाष नगर, सिविल अस्पताल एमसीएच बिङ्क्षल्डग, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज माछीवाड़ा, सीएचसी पायल, गुरुद्वारा साहिब गांव हेरां, सरकारी हाई स्कूल जमालपुर आवाणा में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। यूपीएचसी माडल टाउन व सुखदेव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोबिंदगढ़ में कोवैक्सीन लगाई जाएगी।