आगरा में चला सट्टेबाजों के खिलाफ ऑपरेशन, बुकी के पांच गुर्गे गिरफ्तार

harshita's picture

RGA न्यूज़

पकड़े गए पांच लोग कमला नगर के चर्चित बुकी से रखते हैं ताल्‍लुक। क्रिकेट की बुक के साथ जुआ भी कराते हैं शातिर। आनलाइन चलता है क्रिकेट सट्टे का खेल। आरोपितों से पूछताछ में कई और सट्टेबाजों के नाम पता चले हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

आनलाइन सट्टा कराने वाले बुकी के पांच गुर्गे आगरा में गिरफ्तार हुए हैं।

आगरा, कमला नगर के चर्चित बुकी अंकुश मंगल के पांच गुर्गे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। ये सट्टे के साथ जुआ भी कराते थे। पुलिस ने कमला नगर थाने में दर्ज किए मुकदमे में सरगना अंकुश मंगल को भी नामजद किया है।

शहर में सट्टेबाजों की धरपकड़ को अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि कमला नगर निवासी सोनू फ्रॉड उर्फ सोनू अग्रवाल, जगनेर निवासी अंकित गर्ग, फतेहपुसीकरी निवासी रिंकू कुमार सिंघल, अरुण शर्मा व बोदला निवासी वरुण अग्रवाल को कमला नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित क्रिकेट के सट्टे की बुक चलाते हैं। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित कमला नगर के ब्रजधाम कालोनी निवासी बुकी अंकुश मंगल के लिए काम करते हैं। अंकुश की आगरा के कई इलाकों में बुक चल रही हैं। वह बाहर से अपना काम देखता है। उसे मुकदमे में वांछित किया गया है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर कमला नगर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपित सिर्फ क्रिकेट सट्टे के साथ जुआ भी कराते हैं। जब मैच नहीं हो रहे होते हैं तो आरोपित जुआ कराते हैं। आरोपितों से पूछताछ में कई और सट्टेबाजों के नाम पता चले हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि क्रिकेट सट्टे का खेल हाईटेक हो गया है। किसी को फोन करके भाव लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। जो सट्टा खेलते हैं बुकी उन्हें ऑन लाइन आईडी देते हैं। ग्राहक ऑन लाइन सट्टा लगाते हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.