RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय एवं प्रदेशीय आवाहन पर जनपद बरेली में किसान क्रांति दिवस के रूप में आज 28 अगस्त को राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नें जिला अध्यक्ष बाकर अली खान एवं जिला प्रवक्ता सर्वेश पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बरेली पर धरना दिया इसके पहले सभी कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह पार्क कचहरी पर इकट्ठा हुए इसके बाद कचहरी पर धरना दिया और कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाकर सरकार को चेताया धरने में जिला अध्यक्ष बाकर अली जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा किउत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार किसान विरोधी है किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती अता राष्ट्रीय लोक दल ने आज से किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाकर सरकार के खिलाफ बिगुल फुका है महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधन एक ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली के माध्यम से किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु भेजा है ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली ने प्राप्त किया ज्ञापन ने 9 सूत्रीय मांगे महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रेषित की गई हैं ताकि वह सरकार और निर्देशित कर सकें जिसमें गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज अविलंब कराया जाए और जब तक किसानों का भुगतान नहीं हो जाता तब तक सभी किसानों की देनदारी पर रोक लगाई जाए गन्ने का आगामी सत्र शुरू होने वाला है सरकार ने अभी तक समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है शीघ्र घोषित किया जाए किसानों के ट्यूबवेल के बिजली के बिल माफ किए जाएं डीजल खाद्य कीटनाशक दवाओं पर सब्सिटी दी जाए किसानों की आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करने हेतु रूपरेखा तैयार की जाए और तीन कृषि कानूनों को केंद्र सरकार से मांग प्रमुखता से कहीं गई है पार्टी के जिला प्रवक्ता सर्वेश पाठक ने कहा की प्रदेश सरकार किसान विरोधी साबित हुई है हमारी पार्टी किसानो की हक की लड़ाई हमेशा लड़ती चली आई है और लड़ती रहेगी जब तक किसानों को उनका हक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक बरेली जनपद में कोई भी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए बरेली लोक दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर सरकार को सचेत करेंगे अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो 2022 में चुनाव के समय किसान सरकार से जरूर बदला लेंगे
धरने में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अथर अली किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजवीर उपाध्याय जी एवं जिला बूथकमेटी अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने भी संबोधन किया जनपद बरेली में तहसील स्तर पर भी राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को किसानों की समस्याओं हेतु ज्ञापन दिया बरेली जनपद की 6 तहसीलों में एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है बरेली कलेक्ट्रेट पर धरने के समय हिमांशु गोस्वामी सर्वेश पाठक मुबारक अली रफीक खान इस्लाम खान संगीता ओमप्रकाश गंगवार फहीम नन्हे मोहम्मद शानू सलामत हुसैन कमलजीत सिंह शहादत हुसैन रामचंद्र मौर्य समीर खान आसिफ विजय बहादुर सक्सेना राजगीर उपाध्याय राजू सुदेश पंडित मुकेश शर्मा हरपाल सिंहअतुल भटनागर सुमित शर्मा सोनी राजकुमारी वर्मा शुशील पोल अनूप राजायदा साइमा खान समीर खान वालेस्वर संखधार ,महेंद्र कश्यप, मुन्नालाल बलवीर सिंह चौधरी कुलदीप सिंह पवार आदि उपस्थि्थित रहे
राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने क्या धरना प्रदर्शन
Aug
28
2021
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: