आंबेडकर विवि आगरा का दावा नहीं हुआ पूरा, नहीं हो पाए रिजल्‍ट घोषित

harshita's picture

RGA न्यूज़

आंबेडकर विश्वविद्यालय ने किया था दावा 31 अगस्त आज घोषित नहीं हुए परिणाम। विगत 17 अगस्त को खत्म हुई थीं परीक्षाएं। पति की मौत के बाद इंसाफ की आस में भटकती सीमा को आज सौंपा जा सकता है सत्‍यापित प्रमाण पत्र

आंबेडकर विवि का पालीवाल पार्क स्थित परिसर। 

आगरा,आज 31 अगस्त है। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने दावा किया था कि अगस्त माह के अंत तक सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन अनेक दावों की तरह यह भी हवाई साबित हुआ। महीना खत्म हो गया और एक भी पाठ्यक्रम का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

शासन के निर्देशों पर विश्वविद्यालय ने 17 अगस्त तक परीक्षा समाप्त करा दी थीं। उसके बाद 31 अगस्त तक परिणाम घोषित करने का दावा भी किया था। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव का कहना था कि मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। इस साल पहले स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित किया जाएगा, जिससे छात्र परास्नातक में प्रवेश में ले सकें। अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित करने के बाद द्वितीय वर्ष के परिणाम घोषित किए जाएंगे। अब तक एक भी पाठ्यक्रम का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षाएं देरी से हुई थीं और शासन ने 30 अक्तूबर तक परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी नवंबर माह तक परिणाम घोषित नहीं हो पाए थे। इस साल भी ऐसी ही स्थिति लग रही है। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव का कहना है कि मूल्यांकन कार्य हो चुका है, जांच कराई जा रही है। अगले हफ्ते तक परिणाम घोषित हो जाए

इंसाफ की आस में भटकती सीमा की बंधी आस

अपने पति की मौत के बाद इंसाफ की आस में विश्वविद्यालय के चक्कर काट रही एत्मादपुर की सीमा कुमारी को कालेज से सत्यापित पत्र मिल चुका है। अब सीमा को मंगलवार को विश्वविद्यालय बुलाया गया है।

अपने पति विमल किशोर की मौत के बाद उन्हें बेगुनाह साबित करने की जद्दोजहद में लगी सीमा कुमारी ने विगत 13 अगस्त को कार्यकारी कुलपति प्रो. आलोक राय से मुलाकात की थी।अपनी पति की बेगुनाही के लिए सत्यापित प्रमाणपत्र की मांग की थी, जिसमें यह लिखा हो कि उनके पति का नाम बीएड 2004-05 की फेक और टैंपर्ड सूची में नहीं था। इस पर प्रो. राय ने एक हफ्ते में काम कराने का आश्वासन दिया था। एक हफ्ते में तो नहीं पर अब सीमा को कालेज से सत्यापित पत्र मिल चुका है। यह सत्यापित पत्र विश्वविद्यालय में भी जमा हो चुका है। सहायक कुलसचिव पवन कुमार ने सीमा को मंगलवार को विश्वविद्यालय बुलाया है। तब तक सत्यापित प्रमाणपत्र पर कुलसचिव के हस्ताक्षर करा दिए जाएंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.