![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_08_2021-19_covid_vaccine_21977984.jpg)
RGA न्यूज़
जिले में 11 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। सोमवार से शनिवार तक नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है।
मंगलवार को 42 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
अलीगढ़, जिले में 11 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। सोमवार से शनिवार तक नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त हथियार माना जा रहा है। ऐसे में सभी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए सरकार गंभीर है। मंगलवार को 42 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण कराने आएं तो मास्क जरूर लगाएं
सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि अभी तक जिन्होंने एक भी टीका नहीं लगवाया है, वे जेएन मेडिकल कालेज, जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय व अन्य केंद्रों पर पहुंचकर टीका जरूर लगवा लें। रजिस्ट्रेशन व स्लाट बुक कराकर या फिर सीधे ही केंद्र पर पहुंचकर स्पाट रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगवा सकते हैं। केंद्रों पर टीकाकरण कराने जाएं तो मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का भी पालन करें। ऐसे कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है, जो मास्क नहीं लगा रहे। गर्मी में लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो, उनके लिए पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारियों को दिए गए हैं।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
अलीगढ़ : डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबद्ध डिग्री कालेजों में प्रवेश पाने के लिए वेब रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है।यूपी बोर्ड ने 31 जुलाई को 10वीं व 12वीं के परिणाम जारी किए थे। परिणामों में कई विसंगतियां भी सामने आईं। इनको ठीक करने का काम भी चल रहा है। मगर 12वीं के जिन विद्यार्थियों के परिणाम में विदहेल्ड (रुका हुआ) लिखा है, उनके नंबर व विषय भी प्रदर्शित नहीं हो रहे, वे विश्वविद्यालय की साइट पर वेब रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं। अभी बोर्ड से परिणाम सही करके भेजे नहीं गए हैं। अगर वेब रजिस्ट्रेशन की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो तमाम विद्यार्थी स्नातक में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही बोर्ड स्तर से विसंगतियां दूर कर परिणाम जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में भी चीजें लाई जाएंगी। छात्रहित में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई भी जा सकती है। किसी विद्यार्थी का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाएगा।