![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_09_2021-coronavirus1_21980789.jpg)
RGA न्यूज़
कोविड-19 संक्रमण काल मेें वायरस से बचाव के लिए मास्क सबसे कारगर जरिया साबित हुआ है। अस्पतालों में भर्ती मामूली और गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के नजदीक रहकर काम करने वाले डाक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ एक नहीं बल्कि दो मास्क लगाए रहते थे। उसी मास्क ने उन्हें सुरक्षित रखा।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए चेहरे पर मास्क जरूर लगाए रखें, ऐसा चिकित्सक कहते हैं।
प्रयागराज, करीब दो महीने तक राहत देने के बाद कोरोना वायरस एक बार फिर अपना सिर उठाने लगा है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सरकारी तंत्र अलर्ट हो गया है। हालांकि सभी को यह आभास होना चाहिए कि संक्रमण अब कभी भी अचानक बढ़ सकता है। केरल, कर्नाटक, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली में हालात पहले जैसे होने लगे हैं। ऐसे में यूपी सरकार सभी अस्पतालों की ओवरहालिंग कराने लगी है। इससे यह साफ जाहिर है कि सितंबर माह में कोरोना के लौटने की संभावना है। ऐसा होने पर आप को भी सजग रहने की जरूरत है।
मास्क रखेगा सुरक्षित, इसे जरूर चेहरे पर लगाएं
कोविड-19 संक्रमण काल मेें वायरस से बचाव के लिए मास्क सबसे कारगर जरिया साबित हुआ है। अस्पतालों में भर्ती मामूली और गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के नजदीक रहकर काम करने वाले डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एक नहीं बल्कि दो मास्क लगाए रहते थे। उसी मास्क ने उन्हें सुरक्षित रखा। हथेली को सेनिटाइज करते रहने से चिकित्सकों ने कोरोना को अपने से दूर ही रखा, हालांकि लापरवाही में कुछ चिकित्सक संक्रमित हुुए और कई लोगों की जान भी चली गई। हालांकि अधिकांश चिकित्सा स्टाफ मास्क से ही सुरक्षा कवच में रहा।
चिकित्सक कहते हैं कि जागरूकता ही बचाव है
कोरोना संक्रमण की बीमारी ठीक उसी तरह की है जिसमें जागरूकता ही बचाव के रूप में होती है। यानी इस वायरस के खतरनाक स्वरूप के बारे में अच्छी तरह से जान लेने पर आप बचाव के उपाय खुद ही करने लगेंगे। जो कोरोना और इसके खतरे की अनदेखी जानबूझ के कर रहे हैं, उन पर वायरस का खतरा मंडरा रहा है और ऐसे लग दूसरों के लिए भी खतरा ही हैैं। इसलिए कोरोना की बीती दोनों लहरों और उनमें हुए नुकसान के बारे में पुनर्मूल्यांकन कर लेने से कोविड सेफ्टी प्रोटोकाल को लेकर सजगता आएगी। चिकित्सक डा. मोहित जैन, डा. नीलम सिंह और डा. अजय सक्सेना कहते हैं कि कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। सतर्कता रखनी होगी। लोग घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाए रहें, इससे संक्रमण से बचे रहेंगे।