RGA न्यूज़
बरेली कालेज ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट बुधवार देर रात महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की है। वहीं कम आय वाले सामान्य वर्ग के 10 प्रतिशत छात्रों के प्रवेश के लिए भी एडवाइजरी भी जारी की है।
बरेली कालेज ने वेबसाइट पर जारी की तीसरी मेरिट लिस्
बरेली, बरेली कालेज ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट बुधवार देर रात महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की है।वहीं कम आय वाले सामान्य वर्ग के 10 प्रतिशत छात्रों के प्रवेश के लिए भी एडवाइजरी भी जारी की है। महाविद्यालय के प्रवेश नियंत्रक डा. वीपी सिंह ने बताया कि गुरुवार से तीसरी मेरिट लिस्ट के प्रवेश लिए जाएंगे।
तीसरी मेरिट लिस्ट के छात्र तीन सितंबर तक सब्जेक्ट भरने व चार सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं। महाविद्यालय ने पहले व दूसरी मेरिट लिस्ट में हुए प्रवेश व प्राप्त फीस का मिलान न होने पाने के कारण तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने में दिक्कत हुई। इसके चलते रात दो बजे के बाद महाविद्यालय की वेबसाइट पर तीसरी मेरिट लिस्ट अपलोड की गई। प्रवेश नियंत्रक ने बताया कि छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड सूची को देखकर प्रवेश ले सकते हैं।