![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2021-food_poisoning____21984315%20%281%29.jpg)
RGA न्यूज़
जिले के सिटकहिया कमालुद्दीनपुर में गुरुवार की सुबह भोजन करने के बाद मां और तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। लगातार उल्टियां होने के कारण चारों बेहाल हो गए। इन सभी को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां दो साल के बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है
रायबरेली में जहरीला खाना खाने से चार बीमार
रायबरेली, जिले के सिटकहिया कमालुद्दीनपुर में गुरुवार की सुबह भोजन करने के बाद मां और तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। लगातार उल्टियां होने के कारण चारों बेहाल हो गए। इन सभी को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां दो साल के मासूम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस मामले को लेकर लोग तरह तरह की आशंका जता रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों का मानना है कि भोजन में कोई जहरीला कीड़ा गिरने की वजह से ऐसा हुआ।
यह है मामला: सिटकहिया कमालुद्दीनपुर गांव के निवासी द्वारिका भट्ठे पर काम करते हैं। पत्नी मीना ने गुरुवार दोपहर दाल, चावल और रोटी बनाई थी, जिसे खाकर वे काम पर चले गए। उनके जाने के थोड़ी देर बाद मीना, बेटे आयुष, सोनाली और आशू को खाना देकर खुद भी भोजन करने लगीं। भोजन के बाद एक-एक करके सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गईं और पेट में दर्द होने लगी। चारों बेहाल होकर फर्श पर लेट गए और मदद के लिए आवाज लगाई। पड़ोसी पहुंचे तो घर के भीतर का दृश्य देख अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल 108 नंबर पर काॅल करके एंबुलेंस बुलाई और चारों को सीएचसी में भर्ती कराया। तत्काल इलाज के बाद तीन लोगों की तबीयत में जल्द सुधार हो गया, लेकिन आयुष की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं हुई। जानकारी हुई तो द्वारिका भी अस्पताल पहुंचे,हालांकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसे में इस बात की आशंका है कि इनके भोजन करने के बाद ही खाने में कोई गड़बड़ी हुई। डा. रूपेश जायसवाल ने बताया कि महिला और उसके तीनों बच्चों को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। खाने में कोई कीड़ा गिर गया होगा, जिससे सभी बीमार हो गए। यदि भोजन में कोई और गड़बड़ी होती तो गृहस्वामी को भी दिक्कत होती। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित अब बेहतर हैं। जल्द ही और सुधार होगा।