अब नहीं करें ऐसी लापरवाही, प्रयागराज में मवेशियों को बेसहारा छोड़ा तो दर्ज होगा मुकदमा

harshita's picture

RGA न्यूज़

बेसहारा मवेशियों की वजह से सड़क हादसे होते हैं और खेतों में फसलों का भी नुकसान होता है। दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता के सामने भी यह मसला आया। लोगों ने फोन पर उन्हें अपनी समस्याएं बताईं

शहर और ग्रामीण इलाकों में बेसहारा मवेशियों की वजह से होने वाली समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं

प्रयागराज, शहर और ग्रामीण इलाकों में बेसहारा मवेशियों की वजह से होने वाली समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। इनकी वजह से सड़क हादसे होते हैं और खेतों में फसलों का भी नुकसान होता है। दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता के सामने भी यह मसला आया। लोगों ने फोन पर उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। सबसे ज्यादा शिकायतें बेसहारा मवेशियों, सड़कों, गलियों और नालियों के क्षतिग्रस्त होने, सीवर लाइनें न बिछने अथवा सफाई न होने, पानी की सप्लाई और जलकर से संबंधित रहीं। महापौर ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए सड़कों की पैचिंग और गलियों का निर्माण बरसात बाद शुरू कराने के लिए कहा। सीवर लाइनों के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर सीवर लाइनें भी बिछेंगी। बेसहारा मवेशियों को छोडऩे वालों के खिलाफ सख्ती करने के लिए कहा। ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के साथ ही रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। पेश है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.