मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोका गया

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पास फैजाबाद स्पेशल मालगाड़ी डिरेलमेंट हो गई। जिसके चलते दिल्ली की ओर से लखनऊ को जाने वाली सभी गाड़ियां जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दी गईं। सीबीगंज में अमरनाथ एक्सप्रेस को रोका गया। सैकड़ों लोगों को सड़क यातायात व्यवस्था स्वीकार करनी पड़ी। बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से उतरकर सीबीगंज हाईवे पर आ गए। कहीं कोई समस्या ना हो इसको देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। बरेली ,जंक्शन पीतांबरपुर, कैंट, सीबीगंज, गाड़ियों को रोका गया।

सूत्रों के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे फैजाबाद स्पेशल गाड़ी लखनऊ की ओर जा रही थी। मीरानपुर कटरा के पास पहुंचते ही डाउन लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गए। दो कोच के पहिए पटरी से उतर गए। इसके कारण लखनऊ को जाने वाली गाड़ियों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। लोको पायलट ने मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। रेल सूचना मिलते ही दिल्ली की ओर से लखनऊ को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया। अमरनाथ जम्मूतवी, डिब्रुगढ़, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत दस गाड़ियों का संचालन रामपुर,सीबीगंज, परसा खेड़ा,बरेली जंक्शन, पीतांबरपुर, बिलपुर में रोका गया। अमरनाथ एक्सप्रेस सीबीगंज में रोके जाने के कारण बरेली को आने वाले बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतरकर हाईवे पर पहुंच गए। जिसके चलते सवारियां को लेकर ऑटो चालकों में झगड़ा भी होने लगा। ऑटो पर लटक कर लोगों ने सफर किया। सूचना मिलते ही रेलवे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। बताया जाता है कि रविवार को किसी विभाग की कोई परीक्षा थी।इसलिए बरेली में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को 2:00 बजे तक बरेली पहुंचना था। युवा ट्रेन से उतर कर सड़क यातायात से बरेली पहुंचे। डिरेलमेंट मामले में मुरादाबाद मंडल आफिस से को विशेष टीम को भेजा गया। तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट देगी। मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए रोजा से टीआरटी मशीन बुलाई गई। रेल यातायात संचालन सुचारु करने के लिए ट्रैक पर काम कराया जा रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.