![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2021-3edf98c6-c9e6-413f-8772-ccba4e9764f9_21984760_175958791.jpg)
RGA न्यूज़
इस्लामनगर थाना क्षेत्र में सवगा रसूलपुर के सब्जी विक्रेता धर्मपाल की गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी। स्वजन ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ उसकी बाइक में टक्कर मारकर हत्या का अारोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
बदायूं में भड़के स्वजनों ने बिजनौर-बदायूं हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम, बोले- आरोपितों को करो हमारे हवाले
बरेली, इस्लामनगर थाना क्षेत्र में सवगा रसूलपुर के सब्जी विक्रेता धर्मपाल की गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी। स्वजन ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ उसकी बाइक में टक्कर मारकर हत्या का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब्जी विक्रेता के मौत की वजह सड़क हादसा सामने आई है। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे तो बिजनौर-बदायूं हाइवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। आरोपितों के खुद के हवाले करने की मांग कर रहे हैं। करीब आधे घंटे से जाम लगा हुआ है। मौके पर सीओ बिल्सी अनिरूद्ध सिंह और इंस्पेक्टर बच्चू सिंह मौके पर स्वजन को समझाने बुझाने में लगे है लेकिन स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनके हवाले करने की मांग पर अड़े है। जाम लगा हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।