![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/images_2.jpeg)
RGA न्यूज़
एलआइसी के प्रीमियम भुगतान के बहाने फोन पे की लिंक भेजकर जालसाज ने 60 हजार रुपये ठग लिए
बरेली में फोन पे का लिक भेजा, प्रीमियम भुगतान के बहाने ठगे 60 हजार
बरेली: एलआइसी के प्रीमियम भुगतान के बहाने फोन पे की लिंक भेजकर जालसाज ने 60 हजार रुपये ठग लिए।
राजेंद्रनगर की रूपल जैन के मुताबिक 19 जुलाई को सुबह 10.30 बजे उनके मोबाइल पर जगदीश नाम के शख्स का फोन आया। उसने कहा कि आपके पिताजी की एलआइसी की पालिसी का प्रीमियम फोन पे के जरिये जमा करना है। फोन पे एप्लीकेशन का लिक भी मोबाइल पर भेजा। उसपर क्लिक कर ओके और पे आइकन दबाने को कहा। इसके बाद उसने पिन डलवाया और कहा कि मर्चेंट अकाउंट से ट्रांसफर है। रूपल के मुताबिक पिन डालने के बाद उनके खाते से 20-20 हजार करके 60 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। उन्होंने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा के मुताबिक रूपल जैन का बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है। मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद भी ली जाएगी।
पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगे 1.35 लाख रुपये
जासं, बरेली: पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर डोहरा रोड के एक शख्स ने 1.35 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। लालफाटक निवासी आशीष कुमार सिंह को पर्सनल लोन की आवश्यकता थी। डोहरा रोड के व्यक्ति ने उन्हें लोन दिलाने के बदले 1.35 लाख रुपये कमीशन ले लिए, लेकिन उनका लोन नहीं कराया। आशीष के मुताबिक एक साल से वह उससे रुपये वापस मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें रकम नहीं मिल रही। उन्होंने लोन की कमीशन देने के लिए अपनी पत्नी के जेवर तक गिरवी रखे थे। उन्होंने आरोपित के चार और साथियों के नाम भी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सौंपे, जिनपर 20 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोप हैं।